टमाटर प्याज की सब्जी || Tamatar pyaz ki sabji recipe in hindi

टमाटर प्याज की सब्जी , Tamatar pyaz ki sabji

 

Tamatar pyaz ki sabji : अगर कभी घर मे रखी सभी सब्जियां खत्म हो जाये और आपके पास समय भी कम हो तो आप भी झट से बनाये ये टमाटर प्याज की सब्जी  । यह सब्जी बहुत ही कम समय मे बनकर तैयार हो जाती है आप भी यह सब्जी बनाकर घर मे सभी को खिलाएं। आइये जानते हैं यह टमाटर प्याज की सब्जी कैसे बनायी जाती है। (Tamatar pyaz ki sabji recipe)
 
यह भी पढ़े :

आवश्यक सामग्री || Ingredients for tamatar pyaz ki sabji

टमाटर = 2 
प्याज़ = 2
लहसुन का पेस्ट = 1 – चम्मच
हरी मिर्च = 2 से 3
जीरा = 1 – चम्मच
राई = 1 – चम्मच
हींग = 1 – पिंच
लाल मिर्च पाउडर = 1 – चम्मच
हल्दी पाउडर = 1/2 – चम्मच
धनिया पाउडर = 1 – चम्मच
गरम मसाला = 1/2 – चम्मच
तेल = 1 – चम्मच
नमक = स्वादानुसार
 

बनाने की विधि|| How to make tamatar pyaz ki sabji

  • एक पेन में एक चम्मच तेल गरम करके हींग, जीरा और राई डालकर हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
  • इसके बाद बारीक कटी प्याज पेन में डालकर हल्का सा भून लें जिससे प्याज ब्राउन न हो।
  • प्याज भुनने के बाद बारीक कटी हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें जिससे लहसुन का कच्चा पन दूर हो जाये।
  • इसके बाद बारीक कटे टमाटर पैन में डालकर भून लें और साथ ही नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर मिला दे।
  • अब ये सब्जी 5 मिनट तक मीडिया फ्लेम पर ढककर पका लें।
  • तय समय के बाद पैन का ढक्कन खोलकर देखे अब हमारी टमाटर प्याज की सब्जी बनकर तैयार है।
  • अब इस सब्जी में बारीक कटी हरी धनिया डालकर मिला दे।
  • अब यह टमाटर प्याज़ की सब्जी बनकर तैयार है। गरमा गरम सब्जी को पराठे, रोटी और पूरी के साथ सर्व करें।
 

Leave a Comment