Samosa recipe in Hindi : बारिश में बनाये हलवाई जैसा खस्ता स्वादिष्ट समोसा।

Samosa recipe in Hindi , Samosa recipe

Samosa recipe in Hindi : इस मानसून में यदि आप घर आये मेहमानों या चाय के साथ कुछ चटपटा नमकीन खाने का मन करने पर आप एक बार जरूर ट्राई करें ये बाजार जैसा क्रिस्पी स्वादिष्ट समोसा जिसे खाने के लिए अब बाजार जाने की बिल्कुल जरूर नहीं क्योंकि आप इसे घर मे ही बनाकर तैयार कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ये आसान रेसिपी।

इसे भी पढ़े : अब नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी डिशेस जो आपके नाश्ते को हेल्दी और रोज कुछ नया बनाकर भी आप सभी को खिला पाएंगे।

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Samosa recipe in Hindi

आटे के लिए

मैदा: 2 कप
अजवाइन: 1 चम्मच
नमक: स्वादानुसार
तेल: 4 चम्मच (मोयन के लिए)
पानी: आवश्यकतानुसार (आटा गूंधने के लिए)

भरावन के लिए

आलू: 4-5 मध्यम आकार के (उबले हुए और मैश किए हुए)
मटर: 1/2 कप (उबले हुए)
जीरा: 1 चम्मच
अदरक-लहसुन का पेस्ट: 1 चम्मच
हरी मिर्च: 2-3 (बारीक कटी हुई)
हल्दी पाउडर: 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर: 1 चम्मच
गरम मसाला पाउडर: 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
अमचूर पाउडर: 1/2 चम्मच
नमक: स्वादानुसार
हरा धनिया: 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
तेल: 2 चम्मच (तड़का लगाने के लिए)

तलने के लिए

तेल: आवश्यकतानुसार

इसे भी पढ़े : घर मर वेज मोमोज बनाने का ये आसान तरीका खाने वाले उंगलियां चाटते रह जायेंगे।

बनाने की विधि || How to make Samosa recipe in Hindi

आटा बनाना

  • एक बड़े बर्तन में मैदा लें। इसमें अजवाइन, नमक और 4 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए कड़ा आटा गूंथ लें। आटा न ज्यादा सख्त हो और न ही ज्यादा नरम।
  • गूंथे हुए आटे को गीले कपड़े से ढककर 20-30 मिनट के लिए रख दें।

भरावन बनाना

  • एक पैन में 2 चम्मच तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर तड़का लगाएं।
  • अब अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें।
  • इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
  • उबले और मैश किए हुए आलू और मटर डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • हरा धनिया डालकर एक बार फिर से मिलाएं और गैस बंद कर दें।
  • मिश्रण को ठंडा होने दें।

इसे भी पढ़े : दुनिया भर में फेमस बाजार जैसे गार्लिक नान अब घर मे बनाकर भी कहा सकते हैं।

समोसा बनाना

  • गुथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
  • एक लोई लेकर पतली गोल रोटी बेल लें। अब इस रोटी को बीच से काटकर दो अर्धवृत्त बना लें।
  • एक अर्धवृत्त को कोन का आकार दें। इसके किनारों को हल्के पानी से चिपकाकर बंद करें ताकि कोन सही से बने।
  • कोन में 1-2 चम्मच आलू का भरावन डालें। कोन के खुले किनारों को हल्के पानी से चिपकाकर समोसे का आकार दें।
  • इसी प्रकार सभी समोसे तैयार कर लें।

समोसे तलना

  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें।
  • गरम तेल में समोसों को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
  • तले हुए समोसों को किचन टॉवल पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

Samosa recipe in Hindi , Samosa recipe

परोसना

  • गरमागरम समोसों को हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसें।

सुझाव और टिप्स

  • आटा गूंधने के दौरान: आटे में सही मात्रा में मोयन डालना बहुत जरूरी है ताकि समोसे क्रिस्पी बनें।
  • भरावन: आप आलू-मटर के अलावा पनीर, कीमा, या दाल का भरावन भी बना सकते हैं।
  • तलने का तरीका: समोसों को धीमी आंच पर तलें ताकि वे अंदर तक अच्छे से पकें और क्रिस्पी बनें।
  • चटनी: हरी धनिया-पुदीना की चटनी और इमली की मीठी चटनी समोसों के साथ बेहतरीन लगती हैं।

इसे भी पढ़े : राजस्थान की फेमस मिठाई ओर तेज के त्यौहार पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली यह जालीदार मिठाई अब आप घर मे भी आसानी से बना सकते हैं।

इस आसान और स्वादिष्ट समोसा रेसिपी को अपनाएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मानसून का आनंद लें!

Leave a Comment