Janmashtami sweets recipe – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com Thu, 22 Aug 2024 15:19:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://kitchenmasaala.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-20240115_182536-32x32.png Janmashtami sweets recipe – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com 32 32 223641578 Janmashtami sweets recipe in Hindi : जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को प्रसाद में चढ़ाए ये 10 भोग, जाने बेहद आसान रेसिपी। https://kitchenmasaala.com/2024/08/janmashtami-sweets-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/08/janmashtami-sweets-recipe-in-hindi.html#respond Thu, 22 Aug 2024 15:19:19 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=5188 Read more

]]>
Janmashtami sweets recipe in Hindi, Janmashtami sweets recipe

Janmashtami sweets recipe in Hindi : इस बार देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस त्यौहार पर भगवान कृष्ण के भक्त उन्हें कई स्वादिष्ट चीजों का भोग चढाते हैं। तो चलिए देर किए बिना जान लेते हैं कैसे बनाये जाते हैं ये टेस्टी भोग।

इसे भी पढ़े : पंजीरी एक ऐसी भारतीय मिठाई है जिसे यह पर किसी भी त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कान्हा जी को भोग लगाया जाता है।

कृष्ण जन्माष्टमी पर बनाए ये 10 भोग || Janmashtami sweets recipe in Hindi

1. माखन मिश्री

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Makhan mishri

आवश्यक सामग्री

मक्खन – 1 कप
मिश्री – 1/2 कप

बनाने की विधि

  • ताजा मक्खन लें और उसमें मिश्री मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिलाकर भगवान कृष्ण को भोग लगाएं।

2. धनिया पंजीरी

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Dhaniya panjiri

आवश्यक सामग्री

धनिया पाउडर – 1 कप
घी – 1/2 कप
पिसी हुई चीनी – 1/2 कप
सूखे मेवे (बादाम, काजू) – 2 चम्मच
मखाने – 1/4 कप

बनाने की विधि

  • घी में मखाने और सूखे मेवे हल्के भून लें।
  • धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर भूनें।
  • मिश्रण ठंडा हो जाने पर चीनी मिलाएं।

इसे भी पढ़े : इन स्नैक्स के साथ ओर भी खुशनुमा बन जायेगा आपके लिए बारिश का मौसम

3. पंजीरी (आटे की)

Janmashtami sweets recipe in Hindi, panjiri

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा – 1 कप
घी – 1/2 कप
पिसी चीनी – 1/2 कप
सूखे मेवे (बादाम, काजू) – 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच

बनाने की विधि

  • घी में आटे को सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • सूखे मेवे और इलायची मिलाएं।
  • ठंडा होने पर चीनी डालकर पंजीरी तैयार करें।

4. मखाना खीर

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Makhana Kheer

आवश्यक सामग्री

मखाने – 1 कप
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1/2 कप
घी – 1 चम्मच
सूखे मेवे – 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच

बनाने की विधि

  • मखानों को घी में हल्का भूनें।
  • दूध में मखाने डालकर नरम होने तक पकाएं।
  • चीनी, सूखे मेवे और इलायची मिलाकर खीर तैयार करें।

5. गुड़ पंजीरी

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Gud panjiri

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा – 1 कप
घी – 1/2 कप
गुड़ – 1/2 कप (कसा हुआ)
सूखे मेवे – 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच

बनाने की विधि

  • घी में आटा भूनें और गुड़ डालें।
  • गुड़ पिघलने के बाद सूखे मेवे और इलायची मिलाएं।

6. मालपुआ

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Malpua

आवश्यक सामग्री

मैदा – 1 कप
दूध – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
घी – तलने के लिए

बनाने की विधि

  • मैदा और दूध का घोल तैयार करें।
  • घी में गोल-गोल मालपुए तलें।
  • ऊपर से चीनी और इलायची पाउडर डालें।

इसे भी पढ़े : कृष्ण जन्माष्टमी पर मावे और चीनी से बनाये ये स्वादिष्ट मिठाई।

7. साबूदाना खीर

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Sabudana kheer

आवश्यक सामग्री

साबूदाना – 1/2 कप
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
सूखे मेवे – 2 चम्मच

बनाने की विधि

  • साबूदाना को दूध में पकाएं।
  • चीनी, इलायची, और सूखे मेवे डालें।
  • ठंडा या गरम परोसें।

8. श्रीखंड

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Shrikhand

आवश्यक सामग्री

दही – 2 कप (छना हुआ)
पिसी चीनी – 1/2 कप
केसर – 4-5 धागे
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच

बनाने की विधि

  • छने हुए दही में चीनी और इलायची मिलाएं।
  • केसर के धागे घोलकर दही में मिलाएं।
  • ठंडा करके परोसें।

इसे भी पढ़े : वेज मोमोज़ बनाने का आसन तरीका खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

9. नारियल लड्डू

आवश्यक सामग्री

नारियल (कसा हुआ) – 2 कप
दूध – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
घी – 1 चम्मच

बनाने की विधि

  • नारियल और दूध को धीमी आंच पर पकाएं।
  • चीनी डालें और मिश्रण गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • छोटे-छोटे लड्डू बनाएं।

10. कृष्ण बाल गोपाल भोग

Janmashtami sweets recipe in Hindi, Krishna Bal Gopal bhog

आवश्यक सामग्री

माखन – 1 कप
चीनी – 1/4 कप
केसर – 4-5 धागे

बनाने की विधि

  • माखन में चीनी मिलाएं।
  • केसर घोलकर मिलाएं और भोग अर्पित करें।

इसे भी पढ़े : बारिश के मौसम।में घर मे बनाए स्वादिष्ट हलवाई जैसा समोसा।

ये सभी रेसिपी जन्माष्टमी (Janmashtami sweets recipe in Hindi)के अवसर पर विशेष रूप से बनाई जाती हैं और सरल होने के साथ-साथ पारंपरिक स्वाद और संस्कृति से जुड़ी हैं।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/08/janmashtami-sweets-recipe-in-hindi.html/feed 0 5188