रात में कढ़ी खाने से करना चाहिए परहेज क्या कारण है आइए जानते है।

Thick Brush Stroke

भारत के कई राज्यों में कढ़ी बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। वही रात में कढ़ी खाने से परहेज करना चाहिए। ऐसा क्यों आज हम आपको बताने वाले हैं इसके पीछे की वजह।

Tilted Brush Stroke

क्यों न करे कढ़ी का सेवन

आयुर्वेद की माने तो रात में कढ़ी का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Medium Brush Stroke

पाचन

कढ़ी को दही और बेसन के घोल से बनाकर तैयार किया जाता हैं अतः कढ़ी में प्रोटीन और वसा भरपूर मात्रा में होते हैं। अगर आप रात में कढ़ी का सेवन करते हैं तो आपको अपच की समस्या हो सकती हैं।

Medium Brush Stroke

सर्दी खाँसी

कढ़ी की तासीर ठंडी होता है। जिस कारण से आपको रात में कढ़ी खाने से सर्दी खाँसी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि आपको पहले से ही सर्दी खाँसी है तब यह आपकी सर्दी खाँसी को ओर ज्यादा बढ़ा सकती है।

Medium Brush Stroke

कब खाए कढ़ी

रात को बजाय दिन में दोपहर के समय कढ़ी खाने का सबसे अच्छा समय है। इस समय कढ़ी  का पाचन आसान है इसके अतिरिक्त आप कढ़ी को सुबह के नाश्ते में भी ले सकते हैं।

Tomatoes
Veggies
Chili
Cheese
Thick Brush Stroke

इसलिए रात के समय कढ़ी का सेवन नही करना चाहिए स्टोरी अच्छी लगे तो लाइक शेयर जरूर करे और यदि आप कढ़ी बनाने की रेसिपी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।