malai ghevar recipe in Hindi – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com Mon, 17 Jun 2024 10:40:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://kitchenmasaala.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-20240115_182536-32x32.png malai ghevar recipe in Hindi – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com 32 32 223641578 मलाई घेवर बनाने की विधि || malai ghevar recipe in Hindi https://kitchenmasaala.com/2024/06/malai-ghevar-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/06/malai-ghevar-recipe-in-hindi.html#respond Mon, 17 Jun 2024 03:05:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2022/07/22/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%98%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf-malai-gheva Read more

]]>

 

मलाई घेवर बनाने की विधि || malai ghevar recipe in Hindi

 

malai ghevar recipe in Hindi : घेवर राजस्थान की फेमस मिठाई है जिसे उत्तर प्रदेश में भी बनाया जाता है। सावन के महीने में तीज और रक्षाबंधन के त्यौहार पर घेवर खास तौर पर बनाया जाता है। मलाईदार घेवर खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है। तो चलिए जानते हैं घेवर बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredientes for malai ghevar recipe in Hindi

मैदा – 2 कप
बेसन – 2 चम्मच
घी- 1/4 कप या 4 चम्मच
दूध – 1/2 कप
पानी – आवश्यकतानुसार
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
रबड़ी – 250 ग्राम
तलने के लिए – घी या रिफायड ऑइल
आइस क्यूब
 
 

बनाने की विधि || How to make malai ghevar recipe in Hindi

  • घेवर बनाने के लिए सबसे पहले बेटर तैयार कीजिए, मिक्सर जार में 4 चम्मच घी और आइस क्यूब डाल कर फैट लीजिए।
  • जब आइस क्यूब और घी मिक्स हो जाये तब इसमें दुध डालकर फैट लीजिए।
  • जब दूध मिक्सर में मिल जाये तब इसमें थोड़ा मैदा डालकर फैट लीजिए, जब यह मिश्रण में अच्छे से मिक्स हो जाये तब इसमें थोड़ा मैदा और पानी डालकर फैट लीजिए।
  • ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा मैदा और पानी डालकर सारे मैदे का घोल बनाकर तैयार कीजिए, तैयार घोल में बेसन भी मिला दीजिए।
  • घएवर बनाने के लिए बेटर इतना पतला होना चाहिए जिससे वह चमचे से गिराने पर एक धार में गिरे।
  • मिक्सर जार से घेवर को एक बाउल में निकल लीजिए, घेवर के बेटर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • घेवर बनाने के लिए घी एक भगोने में गर्म कीजिए जब घी गरम हो जाये तब इसमें बेटर को बीच में थोड़ा सा गिराए घी में उठे झाग जब शांत हो जाए तब फिर से बेटर गिराए यही प्रकिया एक घेवर तैयार करने तक दोहराए।
  • घेवर जब हल्का ब्राउन हो जाये तब उसे भगोने से निकाल लीजिए ऐसे ही सारे बेटर के घेवर बनाकर तैयार करे।
  • एक भगोने में चाशनी बनाने के लिए एक कप चीनी, इलायची पाउडर और 1/2 कप पानी डालकर गैस पर रखिए।
  • चाशनी को करची से चलते हुए एक तार की चाशनी बनाकर तैयार कीजिए। (चाशनी की एक बूंद को अंगूठे ओर ऊगली के बीच रखकर चेक कीजिए।)
  • चाशनी को हल्का सा ठंडा कीजिये, तैयार सभी घेवर को एक प्लेट में लगाए और इन सभी के ऊपर चाशनी उलट दीजिए।
  • घेवर के ऊपर रबड़ी की एक परत बिछाए और इसे सजाने के लिए आप ड्राइफ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मलाईदार घेवर बनकर तैयार है, घेवर को आप 15 से 20 दिन फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
 
 
]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/06/malai-ghevar-recipe-in-hindi.html/feed 0 299