Cheese Pizza Recipe in Hindi : ये चीज पिज्जा बनाना बहुत ही आसान है। आप यह पिज़्ज़ा घर पर ही बिना ओवन ओर बिना यीस्ट के भी बना सकते है। यह पिज्जा रेसिपी आप कड़ाही में बना कर तैयार कर सकते हैं। इस तरह पिज्जा बनाना बहुत ही आसान है। और कोरोना के समय मे जब भी आपका मन हो तभी यह पिज्जा बनाकर सभी को खिलाएं। पिज़्ज़ा बड़ो ओर बच्चों सभी को बहुत पसंद होता है। आइए जानते हैं – चीज पिज्जा कैसे बनाया जाता है। ( Cheese pizza recipe in hindi )
Pizza paratha recipe : पिज़्जा तो हर किसी को बहुत पसंद होता है। बच्चों की बात करे तो बच्चे पिज्ज़ा खाने के बहुत ही दीवाने होते हैं। यदि आप घर मे एक बार पिज्ज़ा पराठा (Pizza paratha recipe) बनायेगे तो घर मे सभी इस पराठे के दीवाने हो जायेगे। यदि आपके बच्चे टिफिन खाना नही पसन्द करते तो आप ये स्वादिष्ट पिज्ज़ा पराठा (Pizza paratha recipe) बनाकर बच्चों के टिफिन में दे। बच्चों पूरा टिफिन खाने के बाद उंगलिया चाटते रह जाएंगे।
पिज्ज़ा पराठा (Pizza paratha recipe) को आप बहुत सी हरी सब्जियों की स्टफिंग के साथ बनाकर तैयार कर सकती है। जिससे ये पिज्ज़ा पराठा सेहत के लिहाज से एक दम पौष्टिक होगा। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है। तो आइए जानते हैं बच्चों का पसंदीदा पिज्ज़ा बनाने की विधि। (Pizza paratha recipe)
यह भी पढ़े : दक्षिण भारत का फेमस और स्वादिष्ट व्यजंन सॉफ्ट इडली रेसिपी।
आटा – 2 कप
चीज – 1 कप
शिमला मिर्च – 1/2 कप
बंदगोभी – 1/2 कप
मटर – 1/2 कप
गाजर – 1/2 कप
पनीर – 1/2 कप
स्वीट कॉर्न – 1/2 कप
घी – 1 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
हरा धनिया – 2 चम्मच
प्याज़ – 1/2 कप
चिल्ली फ्लेक्स – 1/2 चम्मच
पिज्जा सॉस – 1/2 कप
पिज्जा सीजनिंग – 1/2 चम्मच
तेल – जितनी जरुरत हो
यह भी पढ़े : गुजरात की फेमस डिश सॉफ्ट स्पंजी ढोकला बनाने की विधि।
यह भी पढ़े : बच्चों की पसंदीदा कुरकुरी चिप्स चाट बनाने की विधि।
Top Collections all good product