सर्दी, जुकाम और खाँसी के लिए खास चाय || chai recipe for cold

सर्दी जुकाम के लिके चाय

 

इस सर्दी के मौसम में सर्दी,खाँसी जुकाम होना एक आम बात है। हम सभी सर्दी जुकाम से राहत के लिए बाजार के की तरह की हर्बल चाय या काढ़ा लाकर बनाते हैं जो ज्यादा असरदार नही होता है। हम आपको बताने जा रहे है ये हर्बल चाय आप घर मे कैसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस आयुर्वेदिक चाय के बारे में जिसे पीने से सर्दी, खाँसी, जुकाम में राहत मिलती है।

यह भी पढ़े :- 

1.गुड़ की चाय बनाने की विधि ||Gud ki Chai Recipe

2.गन्ने के रस की खीर बनाना ओर खाने के फायदे||Ganne ke ras ki kheer recipe 

 

    आवश्यक सामग्री     

●   पानी – 2 कप
●   तुलसी के पत्ते – एक मुट्ठी
●   हल्दी – एक चम्मच
●   अदरक – एक छोटा टुकड़ा
 

    बनाने की विधि    

  • एक भगोने में दो कप पानी को उबाल आने तक पका लें।
  • पानी मे उबाल आने पर तुलसी के ताजा पत्ते धोकर डाल दें तथा एक चम्मच ओर अदरक कूट कर डाल दे।
  • जब यह पानी आधा बच जाए तब इसे छननी की सहायता से कप में छान लें।
  • अब यह चाय बनकर तैयार है चाय को गरम गरम ही पिये।

    पीने के फायदे    

  • यह चाय नियमित रूप से पीने से पेट की सभी समस्याएं जैसे कब्ज, तेजाब जलन आदि से राहत मिलती है।
  • यह चाय सर्दी, खाँसी, जुकाम को एक से दो दिन में सही कर देती है।
  • यह चाय रोजाना सुबह – सुबह पीने से तनाव के कारण हुए सर दर्द से छुटकारा दिलाती है।
  • यह चाय पीने से ब्रेस्ट कैंसर नही होता है यह ड्रिंक किडनी से गन्दगी साफ करने में मददगार होती हैं

Leave a Comment

Best Weight Loss Drinks for Women Navratri Foods to Avoid Can We Eat Tomato in Navratri Fast in India? Navratri Foods Delicious & Healthy Fasting Recipes Mumbai’s Famous Street Food