Breakfast Tacos recipe : टैकोस खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। टैकोस (Breakfast Tacos recipe) खाने में स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य के लिए हेल्दी और पौष्टिक मन जाता है। यदि आपके बच्चे भी सुबह के नाश्ते में रोज एक ही डिश खाकर बोर हो जाते हैं ऐसे में बच्चों को कुछ नया और हेल्दी बनाकर खिलाये। जिससे बच्चे बोर भी नही होंगे और ब्रेकफास्ट (Breakfast Tacos recipe) करने में नखरे भी नही करेंगे।
टैकोस ब्रेकफास्ट (Breakfast Tacos recipe) बनाना एक दम आसान है जिसे आप बहुत कम समय मे बनाकर तैयार कर सकते हैं। यह नाश्ता बच्चे और बड़ो सभी को बहुत पसंद आने वाला है। तो आइए जानते हैं ये पौष्टिक ब्रेकफास्ट टैकोस बनाने की विधि। (Breakfast Tacos recipe)
यह भी पढ़े : पीनट बटर बनाना स्मूदी रेसिपी।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Breakfast Tacos recipe
रोटी की टॉर्टिला (फ्लोर टॉर्टिला)
2 अंडे
1/4 कप प्याज, कटा हुआ
1/4 कप टमाटर, कटा हुआ
1/2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1/4 कप पनीर या चीज कदूकस किया
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
2 चम्मच तेल
यह भी पढ़े : रवा पोंगल बनाने की विधि।
बनाने की विधि || How to make Breakfast Tacos recipe
- टैकोस रेसिपी (Breakfast Tacos recipe) बनाने के लिए एक कड़ाही में दो चम्मच तेल गरम करें और गर्म तेल में बारीक कटी प्याज को हल्का भूरा होने तक भून लीजिए।प्याज भुनने के बाद कटे हुए टमाटर डालकर उन्हें मुलायम होने तक पका लीजिए।
- टमाटर मुलायम होने के बाद बारीक कटी हरी मिर्च डालकर टमाटर के साथ मिला दीजिए।
- इसके बाद दो अंडे को (फेटकर पहले से ही रखे) डालें और अच्छे से मिलाएं, जैसे कि स्क्रैम्बल अंडे बनाते समय करते हैं।
- अंडे मिलने के बाद उसमे कदूकस किये गए पनीर या चीज डाल कर मिलाये।
- लास्ट में टैकोस (Breakfast Tacos recipe) में स्वाद के अनुसार नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं।
- रोटी की टॉर्टिला को गरम करें और उसमें तैयार मिश्रण डालकर रोल करे आपका स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट टैकोस (Breakfast Tacos recipe) बनकर तैयार है गरमा गरम परोसें।
आपके स्वाद के हिसाब से टॉपिंग जैसे कि सॉस, धनिया पत्ती, या अचार डालकर आप अपने सुबह के टैकोस का आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े : लाहोरी आलू करी रेसिपी।
Yummy tacos
My favourite