Chocolate Banana Ice cream recipe : चॉकलेट बनाना आइस क्रीम रेसिपी।

Chocolate Banana Ice cream recipe in Hindi, Chocolate Banana Ice cream recipe

Chocolate Banana Ice cream recipe : चॉकलेट बड़े हो या बच्चे सभी को बहुत पसंद होती है। वही अगर चॉकलेट की आइस क्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) की बात की जाए तो यह आइस क्रीम भी सभी खूब चाव से खाते हैं। अगर आप घर मे चॉकलेट आइस क्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) बनाना चाहते हैं तो यह आइस क्रीम आप आसानी से घर मे बनाकर तैयार कर सकते हैं।

चॉकलेट बनाना आइस क्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। इस आइस क्रीम को आप आसानी से बिना किसी मेहनत के घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं तो आइए जानते हैं चॉकलेट बनाना आइस क्रीम बनाने की विधि। (Chocolate Banana Ice cream recipe)

यह भी पढ़े : काजू की मीठी पूरी बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री || Chocolate Banana Ice cream recipe

पके हुए केले – 4
चीनी – 500 ग्राम
नींबू का रस – 1
फुल क्रीम दूध – 1/2 लीटर
क्रीम – 500 ग्राम
चॉकलेट – 4 चम्मच
बटर – 2 चम्मच

यह भी पढ़े : मूंगफली की चटनी बनाने की विधि।

बनाने की विधि || How to make Chocolate Banana Ice cream recipe

  • चॉकलेट बनाना आइसक्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) बनाने के लिए सबसे पहले केले को मैश कर लीजिए।
  • अब एक नॉन-स्टिक पैन में एक छोटा चम्मच बटर डालकर गर्म कीजिए।
  • इसमें मैश किए हुए केले और चीनी डालकर सुनहरा होने तक मीडियम गैस पर बराबर चलाते हुए पका लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें तब तक चॉकलेट को पिघला लीजिए।
  • अब केले के मिश्रण में चॉकलेट (Chocolate Banana Ice cream recipe) को मिलाएं और फिर इसे खूब अच्छी तरह से फेंट लें और एक एयर टाइट बर्तन में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दीजिए।
  • एक घंटे बाद इसे फ्रिज से निकालकर फिर से फेंट लें और फिर से जमने के लिए रख दें 5 घंटे में आपके लिए चॉकलेट बनाना आइसक्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) बनकर तैयार हो जायेगी।
  • चॉकलेट बनाना आइसक्रीम (Chocolate Banana Ice cream recipe) को सर्व करते समय इस पर चॉकलेट सिरप या थोड़ी सी पिघली हुई चॉकलेट डाले और गर्मियों को खूब एन्जॉय करें।

यह भी पढ़े : सूजी की इडली बनाने की विधि।

Leave a Comment

Sandha Recipe in Hindi : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू Instant Rava Idli Recipe : रवा इडली के अनजाने तथ्य Pregnancy me Sukha Nariyal khane ke Fayde : गर्भावस्था के लिए सुखा नारियल क्यों फायदेमंद है? sukha nariyal khane ke fayde Makka Roti Benefits