Apple cake recipe : एप्पल केक रेसिपी।

Apple cake recipe in Hindi, Apple cake recipe

Apple cake recipe : बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ो को भी केक बहुत पसंद होता है। लेकिन आप इसी केक को घर मे बनाना बिल्कुल भी पसन्द नही करते हैं। अगर आप सभी केक खाना इतना पसंद करते हैं तो आपको आज हम एक आसान सी एप्पल केक (Apple cake recipe) बनाने की विधि बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप बाजार जैसा परफेक्ट केक बनाकर तैयार कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं एप्पल केक बनाने की विधि। (Apple cake recipe)

यह भी पढ़े : जर्मन एप्पल पैनकेक रेसिपी।

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Apple cake recipe

मैदा – 2 कप
चीनी – 1 कप
तेल – 1/2 कप
अंडे – 2
सेब – 2 (छीले और कद्दूकस किए हुए)
दही – 1/2 कप
बेकिंग पाउडर – 1 छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा – 1/2 छोटी चम्मच
नमक – 1/2 छोटी चम्मच
वैनिला एसेंस – 1 छोटी चम्मच
वाटर – 1/2 कप
अखरोट या किशमिश – 1/2 कप (वैकल्पिक)

यह भी पढ़े : कॉफी प्रोटीन स्मूदी रेसिपी।

बनाने की विधि || How to make Apple cake recipe

  • एप्पल केक (Apple cake recipe) बनाने के लिए सबसे पहले, ओवन को 180°C पर प्रीहीट कर लें. और एक 9×9 इंच केक पैन को ग्रीस कर लीजिए।
  • एक बड़े बाउल में मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, और नमक को मिला दीजिए।
  • अब इसमें तेल, अंडा, सेब, दही, वैनिला एसेंस, और वाटर डालकर अच्छी तरह से फेट लीजिए।
  • अखरोट या किशमिश को मिला दीजिए।
  • अब तैयार मिश्रण को ग्रीस किए हुए केक (Apple cake recipe) पैन में डालें और ओवन में बेक करें। यह करीब 45-50 मिनटों तक या जब तक केक केंद्र से स्थिर न हो जाए तक पकाएं।

Apple cake recipe in Hindi, Apple cake recipe

  • एप्पल केक (Apple cake recipe) को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद फिर सर्व करें।

एप्पल केक (Apple cake recipe) तैयार है। आप इसे एक अच्छी कटोरी में सर्व कर सकते हैं और उपभोग कर सकते हैं। आपके परिवार और मित्र इसका आनंद उठाएंगे।

यह भी पढ़े : एप्पल ब्राउनी रेसिपी।

जरूरत का सामान घर बैठे अभी खरीदे ऑफर लिमटेड है जल्दी करें ओर पाए बहतरीन मौका अभी खरीदने के लिए Top collections पर क्लिक करें Top collections

kitchenmasaala, top collections

Leave a Comment

Almond Benefits for Women Weight Loss : बादाम से पाएं परफेक्ट फिगर soaked almond benefits for women : महिलाओं के लिए भीगी हुई बादाम का चमत्कारी असर Sandha Recipe in Hindi : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू Instant Rava Idli Recipe : रवा इडली के अनजाने तथ्य Pregnancy me Sukha Nariyal khane ke Fayde : गर्भावस्था के लिए सुखा नारियल क्यों फायदेमंद है?