एनर्जी से भरपूर ठंडा ठंडा अमरूद का शरबत रेसिपी || Amrood ka Sharbat recipe in Hindi

एनर्जी से भरपूर ठंडा ठंडा अमरूद का शरबत रेसिपी || Amrood ka Sharbat recipe in Hindi, Amrood ka sharbat image, अमरूद का शरबत फोटो

 

 Amrood ka Sharbat recipe in Hindi : गर्मी हो या सर्दी अमरूद हमे चुस्त दुरुस्त रहने में मदद करता है। अमरूद का नियमित रूप से सेवन करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वैसे तो आप बाजार से भी अमरूद का जूस लेकर पी सकते है लेकिन घर पर बनाये गए जूस की बात ही कुछ अलग होती है। तो आइए जानते हैं एनर्जी से भरपूर अमरूद का जूस बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Amrood ka Sharbat recipe in Hindi

अमरूद – 4
चीनी – 4 चम्मच
काला नमक – स्वादानुसार
आइस क्यूब
 
 

बनाने की विधि || How to make Amrood ka Sharbat recipe in Hindi

  • सबसे पहले अमरूद का जूस बनाने के लिए अमरूद का छिलका निकाल लिजिए।
  • उसके बाद अमरूद को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटिए।
  • अब एक मिक्सी जार लीजिए और उसमें अमरूद के टुकड़ो, काला नमक, चीनी और एक कप ठंडा पानी डालकर मिक्सी में ग्राइंड कर लीजिए।
  • जब अमरूद पूरी तरह से पीस जाए तब इस मिक्सर को एक बाउल में छान लीजिए।
  • अमरूद का शर्बत बनकर तैयार है, अमरूद के सरबत को काँच के गिलास में आइस क्यूब डालकर सर्व कीजिए।
 
 
गर्मी के मौसम में कुछ ठंडा फिर वो चाहे अमरूद का जूस हो या फिर कोई ओर जूस सभी बड़े स्वादिष्ट और ठंडक देने वाले होते हैं। यदि आपको भी अमरुद का जूस बहुत पसंद है तो यह रेसिपी फॉलो कीजिए।

Leave a Comment