Papaya Juice Recipe in Hindi : पपीते का जूस बनाने की विधि

Papaya Juice Recipe in Hindi, Papaya Juice Recipe
 
Papaya Juice Recipe in Hindi : पपीता एक बहुत ही लाभदायक फल है जो लोग पपीता पसन्द करते हैं उन्हें पपीते का जूस बनाकर जरूर पिलाये। यह जूस बहुत ही स्वादिष्ट लगता है पपीते का जूस प्रोटीन से भरपूर होता है जो हमारे शरीर को की बीमारियों से बचाता है। तो आइए जानते हैं पपीते का जूस बनाने की विधि।
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Papaya juice Recipe in Hindi

पपीता – 1
दूध – 1 कप
चीनी – 3 से 4 चम्मच
आइस क्यूब – 2 से 3
 
 

बनाने की विधि || How to make Papaya juice Recipe in Hindi

  • सबसे पहले पपीते को काटकर उसका छिलका निकाल ले। पपीते को छोटे टुकड़ों में काट ले। 
  • इसके बाद जूसर में कटा पपीता, चीनी और एक कप दूध डालकर जूस बनाकर तैयार कर ले। 
  • तैयार जूस को छननी से छानकर एक गिलास में आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
 

Leave a Comment

What is a Good Egg Substitute for Breakfast weight loss for women Juicefast Best Weight Loss Drinks for Women Navratri Foods to Avoid Can We Eat Tomato in Navratri Fast in India?