Pumpkin oatmeal cookies : पम्पकिन ओटमील कुकीज रेसिपी जो कि एक हेल्दी और स्वादिष्ट कुकीज रेसिपी है जिसे आप सरलता से घर मे बनाकर तैयार कर सकते हैं। जिसे आप नाश्ते में या शाम के स्नैक्स से साथ परोस सकते हैं। यो आइए जानते पम्पकिन कुकीज बनाने की विधि। (Pumpkin oatmeal cookies)
यह भी पढ़े : जैम और जैली से भी टेस्टी है लेमन कर्ड एक बार घर मे बनाके तो देखो।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Pumpkin oatmeal cookies
कद्दू – 1 कप (पंपकिन प्यूरी)
मक्खन – 1/2 कप (कमरे ताप पर0
चीनी – 1 कप
वैनिला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटी चम्मच
ओटमील – 1 1/2 कप
मैदा – 1 कप
बेकिंग सोडा – 1/2 छोटी चम्मच
नमक – 1/2 छोटी चम्मच
गरम मसाला – 1 छोटी चम्मच (मिश्रित दालचीनी, इलायची, और लौंग)
यह भी पढ़े : हेल्दी ब्रेकफास्ट फलाफल रेसिपी।
बनाने की विधि || How to make Pumpkin oatmeal cookies
- पम्पकिन ओटमील कुकीज (Pumpkin oatmeal cookies) बनाने के लिए सबसे पहले, ओवन को 180°C पर प्रीहीट कर लीजिए।
- एक मिक्सिंग बाउल में मक्खन, चीनी, और पंपकिन प्यूरी को अच्छी तरह से मिला लीजिए।
- इसके बाद इस मिक्सर में वैनिला एक्सट्रैक्ट को भी अच्छी तरह से मिला लीजिए।
- एक अलग बाउल में मैदा, ओटमील, बेकिंग सोडा, नमक और गरम मसाला को मिला लीजिए।
- अब इस मिक्स्चर में सूखी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए।
- तैयार कुकीज डो को एक बेकिंग ट्रे में कुकीज की शेप में डाल लीजिए।
- अब इन कुकीज को ओवन में 12 से 15 मिनट के लिए बेक करें, या जब तक ये कुकीज अच्छे से न पक जाए।
- पम्पकिन ओटमील कुकीज (Pumpkin oatmeal cookies) को ओवन से निकाल कर ठंडा होने दे, ठंडा होने के बाद पम्पकिन ओटमील कुकीज (Pumpkin oatmeal cookies) को गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।
आपकी पंपकिन ओटमील कुकीज (Pumpkin oatmeal cookies) तैयार है। इन्हें ठंडा होने के बाद आप उन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : जानिए मधुमेह (डायबिटीज) के मुख्य लक्षण।
जरूरत का सामान घर बैठे अभी खरीदे ऑफर लिमटेड है जल्दी करें ओर पाए बहतरीन मौका अभी खरीदने के लिए Top collections पर क्लिक करें Top collections