अब सस्ते में बनाये सबसे अच्छी मिठाई मुंगफली की बर्फी रेसिपी || Mungfali ki barfi Recipe in Hindi

अब सस्ते में बनाये सबसे अच्छी मिठाई मुंगफली की बर्फी रेसिपी || Mungfali ki barfi Recipe in Hindi, मूंगफली की बर्फी इमेज, मूंगफली कतली फोटो i
गरीबो का बादाम कहलाने वाली मूंगफली से आप सभी एक खास और अच्छी मिठाई बना सकते हो। अगर आपको पास काजू उपलब्ध नही है और आप काजू कतली बनाना चाहते है तो अब परेशान होने की जरूरत नही है आप सभी मूंगफली कतली या मूंगफली की बर्फी सभी को इन खास त्योहारों जैसे मकर संक्रांति, लोहडी पर बनाकर सभी को खिला सकते हो। मूंगफली की बर्फी का स्वाद बहुत ही अच्छा आता है तो आइए जानते है मूंगफली की बर्फी बनाने की विधि।
 
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Mungfali ki barfi Recipe in Hindi

मूंगफली – 2 कप
चीनी – 1 कप
घी – 1 से 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
बादाम, पिस्ता – अपनी पसंद के अनुसार
 
 

बनाने की विधि || How to make Mungfali ki barfi Recipe in Hindi

  • सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही में मीडियम आंच पर   मूंगफली डालकर हल्का से रोस्ट करके कड़ाही से एक प्लेट में निकाल लीजिये।
  • मूंगफली को मिक्सी या सीलबट्टे पर पीस ले मूंगफली को पिस्ते समय इसमे पानी की एक से दो बूंदे डाल लें जिससे मूंगफली का तेल न निकले।
  • अब मूंगफली की पाउडर को छननी से छान लें। मूंगफली के बड़े टुकड़े अलग निकाल ले।
  • जब चाशनी में उबाल आने लगे तब इसमे इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दे।
  •  चाशनी को चलाते हुए पकाए जब चाशनी गाढ़ी होने लगे तब एक कटोरी पानी में चाशनी की एक बूंद डालकर चेक करें, अगर चाशनी जम जाए तो ये चाशनी एक दम पककर तैयार है।
  • चाशनी पकने के बाद मूंगफली का पाउडर चाशनी में चलाते हुए मिक्स करें।
  • इसके बाद एक चम्मच घी डालकर मिला दे। एक थाली में पहले से घी लगाकर तैयार करे।
  • तैयार मूंगफली के पेस्ट को घी लगाई थाली में डालकर फैला दीजिये।
  • जब मूंगफली का पेस्ट थोड़ा ठंडा होने लगे तब इसे मन चाहे आकार में काटकर काजू की बर्फी तैयार कर ले।
  • अब ये मूंगफली की बर्फी या मूंगफली की कतली बनकर तैयार है इस मकर संक्रांति और लोहड़ी के खास अवसर पर सभी को बनाकर खिलाये।

Leave a Comment

Almond Benefits for Women Weight Loss : बादाम से पाएं परफेक्ट फिगर soaked almond benefits for women : महिलाओं के लिए भीगी हुई बादाम का चमत्कारी असर Sandha Recipe in Hindi : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू Instant Rava Idli Recipe : रवा इडली के अनजाने तथ्य Pregnancy me Sukha Nariyal khane ke Fayde : गर्भावस्था के लिए सुखा नारियल क्यों फायदेमंद है?