केला शेक एक बहुत ही हेल्दी शेक है। बच्चो को यह बनाना शेक बहुत पसंद आता है। बनाना शेक को वजन बढ़ाने के लिए भी पिया जाता है। वैसे तो बनाना शेक आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है लेकिन घर पर बने बनाना शेक का स्वाद बहुत अच्छा आता है। तो आइए जानते हैं बनाना शेक बनाने की विधि।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Banana shake Recipe in Hindi
केला – 2
चीनी – स्वादानुसार
दूध – 1 कप
आइस क्यूब
बनाने की विधि || How to make Banana shake Recipe in Hindi
- सबसे पहले केले का छिलका निकाल कर छोटे टुकड़ों में काट ले।
- कटे केले के टुकड़े, चीनी और दूध जूसर में डालकर फेट ले।
- बनाना शेक बनकर तैयार है इसे एक गिलास में भरकर आइस क्यूब डालकर सर्व करें।