सर्दी के मौसम में मीठे में हलवा खाने का मजा ही अलग है। हलवा जब घर मे बना हो तब हलवे का स्वाद और पौष्टिकता दोनों ही दो गुना बढ़ जाती हैं। कहा जाता है कि अखरोट का कोई स्वाद नही होता लेकिन अगर अखरोट को दूध घी मावा शक्कर के साथ मिलाकर अखरोट का हलवा बनाया जाए तब अखरोट का स्वाद दोगुना बाद जाता हैं और हलवा भी खाने में स्वादिष्ट लगता है। अखरोट का हलवा (Akhrot halwa recipe) दिल और दिमाग को तरोताजा रख हमारी इम्युनिटी मजबूत बनाता है यह हलवा आप घर मे ही आएसनी से बनाकर तैयार कर सकते हो तो आइए जानते है अखरोट का हलवा रेसिपी। (Akhrot halwa recipe)
यह जरूर पढ़ें : सर्दी के मौसम में बनाये मूली का स्वादिष्ट पराठा।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Akhrot halwa recipe
अखरोट – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
बादाम, काजू, पिस्ता – 1/4 कप
मावा – 1/2 कप
दूध – 1 लीटर
घी – जरूरत के हिसाब से
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
बनाने की विधि || How to make Akhrot halwa recipe
- अखरोट का हलवा (Akhrot halwa recipe) बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गर्म करने के लिए गैस पर रखिए, जब दूध में उबाल आ जाये तब दूध में चीनी डालकर दूध को ठंडा होने के लिए रख दीजिए।
- एक कड़ाही में घी डालकर गरम कीजिए, गर्म घी में मावा डालकर तब तक पकाएं जब तक मावा घी न छोड़ने लगे।
- दूध में दरदरे पीसे अखरोट डालकर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकने दीजिए।
- जब अखरोट पककर गाढ़ा हो जाये तब हलवे में मावा मिक्स कीजिये, अब अखरोट के हलवे (Akhrot halwa recipe)को धीमी आंच पर घी अलग निकलने तक पकाने के बाद गैस बंद कर दीजिए।
- अखरोट का हलवा (Akhrot halwa recipe) बनकर तैयार है तैयार अखरोट के हलवे (Akhrot halwa recipe) में काजू बादाम पिस्ते डालकर सजाए और एक सर्विग प्लेट में हलवा परोसे।
यह जरूर पढ़ें : अब बनाये घर मे ही हलवाई जैसा गाजर का हलवा।