Bel ka juice Recipe in Hindi : गर्मी के मौसम में पके फलों का जूस पीना एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है। पके फ्लो का जूस पीने से हमें ढेर सारी एनर्जी मिलती है। इन पके फ्लो के जूस में आज हम बात करने वाले हैं बेल का जूस(Wood apple juice) की जिसे बनाना बहुत ही आसान है। ये जूस हमारे पेट सम्बन्धी परेशानियों से राहत दिलाता है। बेल का जूस पीने से मोह के छालों में राहत और गर्मी के मौसम में ठंडक मिलती है। बेल का जूस आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हो। तो आइए जानते हैं बेल का जूस बनाने की विधि।
यह जरूर पढ़ें : फालसा जूस रेसिपी-Falsa Juice Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Bel ka juice Recipe in Hindi
बेल (Wood apple) – 1
चीनी – 5 से 6 चम्मच
काला नमक – स्वादानुसार
आइस क्यूब
बनाने की विधि || How to make Bel ka juice Recipe in Hindi
- सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका पल्प एक बाउल में निकाल लीजिए।
- इसके बाद पल्प में एक कप पानी डालकर अच्छे से मिलाइए।
- अब इसमें चीनी, काला नमक डालकर मिक्स कीजिए।
- इसके बाद इसमे थोड़ा और पानी डालने के बाद पल्प को एक बाद फिर अच्छे से मिक्स कीजिए।
- इसके बाद जूस को एक जग में छान लीजिए, बेल के जूस को गिलास में भरकर आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
क्या आप सभी जानते हैं कि रोज बेल के जूस का सेवन करने से कैंसर का खतरा कम होता है। बेल के जूस को आप 10 से 15 मिनट में बिना मिक्सी के बनाकर तैयार कर सकते हो आप भी यह जूस घर मे सभी को बनांकर सर्व करें।