कद्दू का जूस बनाने की विधि || Kaddu ka juice recipe in Hindi

कद्दू का जूस बनाने की विधि || Kaddu ka juice recipe in Hindi, Kaddu juice image, कद्दू का जूस फोटो

 

Kaddu ka juice : वजन कम करने के लिए आप भी की तरह के जूस पीते होंगे, ऐसे ही जूस आज हम भी पक्के कद्दू का जूस बनाने के बारे में बताने वाले हैं जो स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। तो आइए जानते है कद्दू का जूस बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Kaddu ka juice 

पका कद्दू – 1 कप (टुकड़ो में कटा)
चीनी – स्वादानुसार
काला नमक – स्वादानुसार
पुदीने की पत्तियां – 7 से 8
नींबू का रस – 1
 
 

बनाने की विधि || How to make Kaddu ka juice 

  • सबसे पहले कद्दू को धोकर छोटे टुकड़ो में काट लीजिए।
  • अब कद्दू के कटे टुकडे, पुदीने की पत्तियां, चीनी, काला नमक और एक गिलास पानी सभी को मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड कर लीजिए।
  • तैयार कद्दू के जूस को छननी छान लीजिए।
  • कद्दू का जूस बनकर तैयार है अब कद्दू के जूस को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखे और सर्व करें।
 
 
 

Leave a Comment

Mumbai’s Famous Street Food Best Healthy Foods for Weight Loss Holi Sweets Recipes in Hindi : होली पर कौन सी खास मिठाई बनाई जाती है? Coconut Gujiya Recipe in Hindi : होली पर बनाएं पारंपरिक नारियल गुजिया Almond Benefits for Women Weight Loss : बादाम से पाएं परफेक्ट फिगर