Thandai recipe – ठंडाई रेसिपी || Thandai Recipe in Hindi

Thandai recipe - ठंडाई रेसिपी || Thandai Recipe in Hindi, ठंडाई इमेज, Thandai image

 

पोषक तत्वों से भरपूर ठंडाई विशेष रूप से महाशिवरात्रि या होली के त्यौहार पर बनाया और सर्व किया जाता है। यह उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध पेय है। जो होली जैसे पर्व पर घर आये महमानों को परोसा जाता है। भारत के कई हिस्सों में ठंडाई को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसाद के रूप में सभी भक्त जन को पिलाया जाता है। तो आइए जानते हैं ठंडाई बनाने की विधि।
 
यह जरूर पढ़े :-
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Thandai Recipe in Hindi

दूध – 1 लीटर
चीनी – 1 कप
बादाम – 1/3 कप
काजू – 1/4 कप
इलायची पाउडर – 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
पिस्ते – 1/4 कप
सौफ – 2 चम्मच
आइस क्यूब 
 
यह जरूर पढ़ें :-
 

बनाने की विधि || How to make Thandai Recipe in Hindi

  • सबसे पहले मिक्सर जार में चीनी, सौफ को पीसकर एक बारीक पाउडर बना लीजिए।
  • इसके बाद मिक्सर जार में बादाम, काजू, पिस्ते, इलायची पाउडर, काली मिर्च पाउडर और सॉफ चीनी का पाउडर सभी को मिक्सी जार में बारीक पीसकर पाउडर बना लीजिए।
  • इसके बाद एक गिलास दूध में मिक्सी में बने पाउडर की 8 से 9 चम्मच डालकर मिक्स कर मिक्सर को आधे घंटे के लिए रख दीजिए।
  • तय समय के बाद ठंडाई में आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
 
यह जरूर पढ़ें :-
 
होली जैसे खास त्यौहार के मौके पर सभी घरों में तैयार की जाने वाली ठंडाई का स्वाद लाजवाब होता हैं। 15 से 20 मिनट में स्वादिष्ट ठंडाई बनाकर सभी को पिला सकते हो। इस होली के खास अवसर पर आप भी यह स्वादिष्ट ठंडाई बना रहे है। तब आप अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें। आप सभी को हमारी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद,
 

Leave a Comment