स्वाद ऐसा की भूल नही पाएंगे स्वादिष्ट गाजर की बर्फी बनाने की विधि || Carrot burfi recipe in Hindi

स्वाद ऐसा की भूल नही पाएंगे स्वादिष्ट गाजर की बर्फी बनाने की विधि || Carrot burfi recipe in Hindi, Carrot burfi image, गाजर की बर्फी फोटो, kitchenmasaala
गाजर का हलवा सर्दी के मौसम में बहुत ही आएसनी से बनायी जाने वाली एक स्वादिष्ट मिठाई है। जिसे सर्दी के मौसम में हर घर मे जरूर बनाया जाता है। लेकिन आप अगर कुछ अलग ओर खास बनाना चाहते हैं तब आप मीठे में गाजर की बर्फी (Carrot burfi recipe) सभी को एक बार बनाकर जरूर खिलाए। सचमुच यह मिठाई सबको बहुत पसंद आएगी तो आइए जानते हैं गाजर की बर्फी बनाने की विधि। (Carrot burfi recipe)
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Carrot burfi recipe

गाजर – 500 ग्राम
चीनी – 1 कप
मावा – 1 कप
दूध – 1 कप (फूल क्रीम)
काजू – 7 से 8
पिस्ते – 7 से 8
बादाम – 7 से 8
इलाइची पाउडर – 1/2 चम्मच
 
 

बनाने की विधि || How to make Carrot burfi recipe

  • गाजर की बर्फी (Carrot burfi recipe) बनाने के लिए गाजर को अच्छे से धोकर हल्का सा छिलका निकाल लेने के बाद गाजर को कद्दूकस कर लीजिए।
  • एक कड़ाही में दूध को उबलने के लिए रखिए दूध में जब उबाल आ जाये तब कद्दूकस किये गजरको दूध में डाल कर मिक्स करने के बाद बीच-बीच मे चलते हुए पकने दीजिए।
  • काजू, बादाम, पिस्ते को बारीक टुकड़ो में काट लीजिए।
  • गाजर में जब दूध अच्छी तरह से सुख जाए तब गाजर में 2 से 3 चम्मच घी डालकर मिलाइए गाजर को लगातार चलाते हुए भून लीजिए।
  • गाजर भून जाने के बाद चीनी डालकर मिक्स कीजिए गाजर का रस खत्म होने तक गाजर को पकाए।
  • जब गाजर का रस सुख जाए तब गाजर में मावा मिक्स कीजिए, इसके बाद गाजर को तब तक पकाये जब तक गाजर बिल्कुल ड्रॉइ न हो जाए।
  • गाजर जब ड्रॉइ हो जाये तब गाजर में इलायची पाउडर मिक्स करने के बाद गैस बंद कर दीजिए।
  • एक प्लेट में पहले ही घी लगाकर रख लीजिए, इस प्लेट में गाजर का मिक्सर डालकर फेल लीजिए, इसके ऊपर कटे काजू बादाम पिस्ते डालकर फैला दीजिए।
  • गाजर की बर्फी (Carrot burfi recipe) को ठंडा करने के लिए रख दीजिए, ठंडी हो जाने के बाद गाजर की बर्फी (Carrot burfi recipe) को मनपसंद आकर में काटकर परोसे।
 

Leave a Comment

Sandha Recipe in Hindi : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू Instant Rava Idli Recipe : रवा इडली के अनजाने तथ्य Pregnancy me Sukha Nariyal khane ke Fayde : गर्भावस्था के लिए सुखा नारियल क्यों फायदेमंद है? sukha nariyal khane ke fayde Makka Roti Benefits