Corn Paneer Toast Recipe : जब बच्चों के लिए कोई हेल्दी स्नैक्स बनाने की बात आये तब स्वीट कॉर्न ओर पनीर के साथ बनाकर तैयार करे ये कॉर्न पनीर टोस्ट जिसे बच्चे बड़े ही चाव से खायेंगे। कॉर्न पनीर टोस्ट (Corn Paneer Toast Recipe) खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है तो आइए जानते है कॉर्न पनीर टोस्ट बनाने की विधि। (Corn Paneer Toast Recipe)
यह जरूर पढ़ें : आचारी हरी मिर्च बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Corn Paneer Toast Recipe
ब्रेड – 4 स्लाइसेस
मकई (कॉर्न) – 1 कप उबली हुई
पनीर – 1 कप चीज के कटलेट्स या छोटे टुकड़े के रूप में
प्याज़ – 1 कप बारीक़ कटा हुआ
टमाटर – 1 कप बारीक़ कटा हुआ
हरी मिर्च – 1 बारीक़ कटी हुई
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेल – 2 चम्मच
हरा धनिया – बारीक़ कटा हुआ (सजाने के लिए)
बनाने की विधि || How to make Corn Paneer Toast Recipe
- कॉर्न पनीर टोस्ट (Corn Paneer Toast Recipe) बनाने के लिए एक बाउल में उबली हुई मकई, पनीर, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लीजिए।
- एक नॉन-स्टिक तवा ले, तवे को मीडियम आंच पर गर्म करें।
- ब्रेड की स्लाइस के एक तरफ मकई और पनीर मिश्रण रखें और दूसरी तरफ को उससे ढक दीजिए।
- तवे पर तेल डालकर तैयार ब्रेड स्लाइस को खें और हल्के आंच पर सेकें। जब एक तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाएं, तो टोस्ट को पलट दें और दूसरी तरफ सेके लीजिए।
- टोस्ट को निकालें और उसे प्लेट पर रखें। इसी तरीके से बाकी के ब्रेड को स्लाइस के साथ बनाएं।
- गरम गरम कॉर्न पनीर टोस्ट को हरा धनिया से सजाएं।
- कॉर्न पनीर टोस्ट (Corn Paneer Toast Recipe) बनकर तैयार है। कॉर्न पनीर टोस्ट (Corn Paneer Toast Recipe) को चटपटी चटनी या टमाटर की सॉस के साथ सर्व करें।
यह जरूर पढ़ें : गर्मी के मौसम में पिये सत्तू का हेल्दी ओर स्वादिष्ट शरबत।