Dahi sandwich recipe : सुबह का नाश्ता हो या शाम की चाय हल्की भूल में खाये ये सैंडविच स्नैक्स जिसका स्वाद आप दिन भर भूल नही पाए। सैंडविच (Dahi sandwich recipe) की आप कई तरह से बनाकर तैयार कर सकते हैं। सभी तरहा से बना सैंडविच स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं। आज हम आपको दही सैंडविच रेसिपी (Dahi sandwich recipe) के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप सुबह के नाश्ते में या बच्चों के टिफिन के लिए बनाकर तैयार कर सकती है।
दही सैंडविच (Dahi sandwich recipe) बनाना एक दम आसान है। जिसे आप कम समय मे झट से बनाकर तैयार कर सकते हैं। दही सैंडविच को आप अपनी पसंद की सब्जियों के साथ बनाकर सर्व कर सकते हैं तो आइए जानते हैं दही सैंडविच बनाने की विधि। (Dahi sandwich recipe)
यह भी पढ़े : बच्चों के हो जाये नखरे खत्म जब सुबह नाश्ते की थाली में मिले आलू चीज पराठे गरमागरम।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Dahi sandwich recipe
ब्रेड – 4 स्लाइस
दही – 1 कप
पत्ता गोभी – 100 ग्राम (बारीक कटी)
प्याज – 1 (बारीक स्लाइड में कटा)
हरी मिर्च – 1 (बारीक कटा हुआ)
शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटी)
अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया)
हरा धनिया – स्वादानुसार
काली मिर्च – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
यह भी पढ़े : स्वादिष्ट इटैलियन डिश में फेमस इटालियन स्पघेटी रेसिपी।
बनाने की विधि || How to make Dahi sandwich recipe
- दही सैंडविच (Dahi sandwich recipe) बनाने के लिए सबसे पहले, दही को एक कपड़े में बांधकर लटका दे ताकि दही का सारा पानी निकल जाए।
- इसके बाद दही को एक बड़े बाउल में लें और उसमें बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, पुदीना, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और काली मिर्च, अदरक, नमक डाल मिला लीजिए।
- अब, ब्रेड स्लाइस को तोस्टर में या तवे पर सुनहरा होने तक सेक लीजिए।
- टोस्ट ब्रेड स्लाइस पर दही की मिश्रण डालें और दूसरी स्लाइस से ढक दें, जैसे कि सैंडविच बनाने के लिए आमतौर पर किया जाता है।
- दही सैंडविच (Dahi sandwich recipe) बनकर तैयार है। दही सैंडविच को आपकी पसंदीदा चटनी के साथ परोसें और मजेदार दही सैंडविच (Dahi sandwich recipe) तैयार है।
आप दही सैंडविच (Dahi sandwich recipe) को अपने बच्चों के टिफ़िन में या शाम के नाश्ते के रूप में सर्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : दक्षिण भारत की फेमस डिश दही चावल बनाने की विधि।
Kitchen की जरूरत का सामान घर बैठे मंगाओ मात्र 99-199 अभी खरीदे ऑफर लिमटेड है जल्दी करें ओर पाए बहतरीन मौका अभी खरीदने के लिए Top collections पर क्लिक करें 👉 Top collections