Gajar ki kheer Recipe : सर्दियां शुरू होते ही ज्यादातर सभी घरों में गाजर की स्वीट डिश जैसे गाजर का हलवा, गाजर की बर्फी, गाजर का केक आदि स्वीट डिश बनना शुरू हो जाती है। इन्ही स्वीट डिश में गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) भी शामिल हैं जिसे बनाना बहुत ही आसान है। सर्दी के मौसम में गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) स्वाद के साथ-साथ भरपूर मात्रा में पोषण भी देती है बच्चों को तो भी गाजर की खीर बहुत पसंद आती है। गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) में आप चावल का उपयोग भी कर सकते हैं लेकिन हम गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) को चावल के बिना ही बनाकर तैयार करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट गाजर की खीर बनाने की विधि। (Gajar ki kheer Recipe)
यह जरूर पढ़ें : ब्रेकफास्ट में झटपट बनाकर तैयार करे ये हेल्दी और पौष्टिक ऑमलेट जो वजन कम करने में भी करेगा आपकी मदद।
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Gajar ki kheer Recipe
गाजर – 500 ग्राम
दूध – 1 लीटर (फुल क्रीम)
किशमिश – 1 चम्मच
इलाइची पाउडर – 1/4 चम्मच
पिस्ते – 10 से 12
काजू – 10 से 12
बादाम – 10-12
चीनी – 100 ग्राम
यह जरूर पढ़ें : टमाटर का स्वादिष्ट रायता बनाने की विधि।
बनाने की विधि || How to make Gajar ki kheer Recipe
- गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) बनाने के लिए किसी भारी तले वाले भगोने में दूध डाल कर गरम कीजिए।
- गाजर छील कर कद्दूकस कर ले, दूध में एक उबाल आ जाने के बाद, कद्दूकस की गाजर दूध में डाल दीजिए।
- दूध में गाजर डालने के बाद दूध में उबाल आने तक दूध को चमचे से चलाते जाए।
- दूध में उबाल आने के बाद आंच को धीमी कर दे और खीर को गाढ़ी होने दीजिए।
- बीच मे थोड़ी देर बाद खीर को चमचे से चलाते रहे ताकि दूध बर्तन के तले में चिपके नही।
- बादाम को बारीक काट ले, काजू को भी छोटा-छोटा कतर ले, पिस्ते को भी बारीक काट लीजिए।
- खीर के गाढ़े होने पर खीर में काजू, बादाम और पिस्ते डाल कर खीर को धीमी आंच पर 5 से 6 मिनट के लिए पकने दीजिए।
- खीर को चमचे से गिराने पर दूध, गाजर एक साथ गिरे तो समझ लीजिए खीर बनकर तैयार है।
- खीर में चीनी डालकर चीनी घुलने तक खीर को पकाने के बाद गैस बन्द कर दीजिए।
- खीर में इलाइची पाउडर डाल कर मिक्स कीजिए।
- स्वादिष्ट गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) बनकर तैयार है। गाजर की खीर (Gajar ki kheer Recipe) को बाउल में निकाल कर ऊपर से कटे हुये पिस्ते और बादाम डाल कर गरमा गरम गाजर की खीर परोसिये।
जरूरत का सामान घर बैठे अभी खरीदे ऑफर लिमटेड है जल्दी करें ओर पाए बहतरीन मौका अभी खरीदने के लिए Top collections पर क्लिक करें Top collections
Very delicious Dessert