पोहा पश्चिम भारत के नाश्ते में परोसे जाने वाला एक प्रसिद्ध व्यजंन है। जैसे – महाराष्ट्र मुम्बई उड़ीसा मध्यप्रदेश तेलगांना और गुजरात हर जगह का पोहा बड़ा ही प्रसिद्ध नाश्ता है। यह नाश्ता सुबह में बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है। अगर आप भी घर मे सभी को हेल्दी खाना खिलाना चाहती हो तो घर मे सभी को पोहा बनाकर जरूर खिलाये। वैसे तो कुछ लोगो को पोहा जलेबी के साथ खाना बहुत ही पसन्द होता है अगर ये ताजा जलेबी घर मे ही बनी हो तब इससे अच्छा और क्या हो सकता है आप भी घर मे जलेबी बनाना चाहती है तो प्लीज हमे कमेंट जरूर करे। जिससे में जल्द ही जलेबी बनाने की रेसिपी अपनी साइट पर आप सभी के साथ साझा करू।
आप सभी के घर मे भी गेस्ट तो जरूर आते होंगे ऐसे में अगर आप सोचती है कि नाश्ते में झट से घर पर ही कुछ खास और हल्का फुल्का बना कर खिला दु तब भी पोहा आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। आप पोहे को चाय के साथ बनाकर सभी को खिला सकती है यह स्वाथ्य के लिए भी अच्छा होता है और खाने में भी बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है। कृपया आप अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें और में अगली डिश क्या बनाना बताऊ अपने कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताएं।
तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसा पोहा बनाया जाता है। (poha recipe in hindi) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है।
यह भी पढ़े – सुबह का हेल्दी प्रोटीन युक्त नाश्ता
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Poha Recipe in Hindi
पोहा – 2 कप (मीडियम साइज वाला)
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 1 से 2 बारीक कटी हुई
चीनी – 1 छोटी चम्मच
राई – 1/2 छोटी चम्मच
सॉफ – 1/2 छोटी चम्मच
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
मटर के दाने – 1/2 कटोरी
शिमला मिर्च -1 छोटे क्यूब्स में कटी हुई
आलू – 1 बारीक कटा हुआ
करी पत्ते – 4 से 5
तेल – 2 बड़ी चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
नीबू का रस – 1 चम्मच
बनाने की विधि || How make to Poha Recipe in hindi
- पोहे को एक बड़ी छननी में ले और इसे नल के नीचे रख कर एक से दो बार धो ले। (बादाम शेक बनाने की विधि)
- बाद में एक गिलास पानी छिड़कर रखे इसी समय पोहे में एक छोटी चम्मच नमक और चीनी मिल दे।
- एक कड़ाही या पैन में तेल गरम करे जब तेल गरम हो जाये तब इसमे करी पत्ते, राई, जीर और सॉफ डालकर हल्का चटखने तक भून लें।
- इसके बाद बारीक कटी प्याज को हल्का गुलाबी होने भून लें।
- अब इसमे कटा आलू , शिमला मिर्च ओर हरी मिर्च और नमक मिला दे। अब इन सभी सब्जियों को ढककर 4 से 5 मिनट पकने दे ये कड़ाही से चिपके नही इसके लिए इन्हें बीच – बीच मे चलते रहे।
- जब सब्जियां पक जाए तोएसमे हल्दी पाउडर मिलाकर एक मिनट के लिए पकने दे।
- अब भिगोया हुआ पोहा इसमे अच्छे से मिलाये साथ ही नीबू का रस डालकर गैस बंद कर दे।
- अब यह पोहा बनकर बिल्कुल परोसने के लिए तैयार है। आप पोहे को गरमा गरम चाय या जलेबी के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़े – हरी मिर्च खाने के फायदे और नुकसान
Recipe के लिए लास्ट वर्ड
आप जब यह पोहा रेसिपी बनाये तो हमे कमेंट करके बताए कि आपका बनाया हुआ पोहा कैसा बना था और अगर आप अपनी पसंद की रेसिपी बनाना चाहती है तो आप हमारे Blog Articles पढ़ सकते हैं। और अपना पसंदीदा खाना कौन सा है हमे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप मुझसे कुछ सवाल पूछना चाहते है या ये बताना चाहते हैं। कि मैं आगली बार कौन – सी रेसिपी लेकर आऊ तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते है। मै आपके सवालों का जवाब जरूर दूँगी। धन्यवाद,