बादाम का दूध बनाने की विधि || Badam wala dudh kaise banate hain – Badam ka dudh Recipe in Hindi

 
बादाम का दूध बनाने की विधि || Badam wala dudh kaise banate hain - Badam ka dudh Recipe in Hindi, बादाम मिल्क फोटो, Almond milk image

 

अक्सर जब बच्चो को दूध दिया जाता है तो वो पीना पसन्द नही करते है क्योंकि वो सभी रोज एक ही तरीके का बना दूध पी कर बोर हो जाते हैं यदि आप भी चाहती है कि बच्चे दूध आपको तंग किये बिना पी ले, तब बच्चों को दूध अलग अलग तरीके से बनाकर पिलाइये। जैसे बादाम का दूध, केसर वाला दूध, होनी दूध, पास्ता दूध, चॉकलेटी दूध आदि।
 
वैसे तो आप सभी ने सुना ही होगा बादाम खाने से दिमाग तेज होता है लेकिन मैं आप सभी को बड़ा दु की सुबह खाली पेट 4 से 5 बादाम खाने से शरीर को दिन भर की थकान कम और शरीर फुर्तीला बना रहता है। गर्मी के मौसम में ये दूध आप बच्चों को फ्रिज में ठंडा करके पिला सकते हो। तो आइए जानते हैं बादाम का दूध बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Badam wala dudh kaise banate hain – Badam ka dudh Recipe in Hindi

दूध – 3 से 4 कप
बादाम – 20
केसर – 7 से 8 धागे
छोटी इलायची – 2
चीनी – 4 चम्मच (स्वादानुसार)
 
 

बनाने की विधि || How to make Badam wala dudh kaise banate hain – Badam ka dudh Recipe in Hindi

  • सुबह बादाम का दूध बनाने के लिए बादाम को रात में ही पानी मे भिगोकर छोड़ दे। और यदि आप बादाम भिगोना भूल जाये तो कोई बात नही सुबह बादाम को तेज गर्म पानी मे भिगो दीजिए। (आंवले का चटपटा आचार बनाने की विधि)
  • अब गैस को धीमा कर दे और दूध को 10 मिंट के लिए पकाने के बाद आपका बादाम वाला दूध पीने के लिए एक दम तैयार है। इस दूध को आप गर्मी के मौसम में ठंडा करके पिये ओर सर्दी के मौसम में बादाम वाला दूध गर्मागर्म सर्व करें।

Leave a Comment