दाल पालक की सब्जी कैसे बनाते हैं || Chana dal Palak ki sabji Recipe in Hindi

दाल पालक की सब्जी कैसे बनाते हैं || Chana dal Palak ki sabji Recipe in Hindi, दाल पालक की फोटो,

 

दाल पालक की सब्जी एक लोकप्रिय भारतीय व्यंजक है जिसे भारत के हर हिस्सो में अलग – अलग तरीको से बनाया जाता है। पालक एक बहुत ही पोष्टिक सब्जी है। जो आयरन, केल्सियम, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के मात्रा से भरपूर होते हैं। तो  आइए जानते हैं दाल पालक बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Chana dal Palak ki sabji Recipe in Hindi

पालक – 500 ग्राम
चना दाल – 1/2 कप
टमाटर – 2
हरी मिर्च – 2 से 3
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
हींग – 1 पिंच
जीरा – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
गरम मसाला – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
तेल – जरूरत के अनुसार
नमक – स्वादानुसार
हरी धनिया – 1/2 कप
 
 

बनाने की विधि || How to make Chana dal Palak ki sabji Recipe in Hindi

  • कुकर में तेल डालकर गरम करने के बाद जीरा और हींग डालकर हल्का सा भुनने के बाद मिक्सी में बना पेस्ट और सभी मसाले हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाल कर मिक्स करें। (आटे के लड्डू रेसिपी)
  • कुकर में दो सिटी आने पर गैस को बंद कर दीजिए।जब कुकर का प्रेशर खत्म हो जाये तब दाल का ढक्कन खोले और इसमें गर्म मसाला, बारीक कटी हरी धनिया मिक्स कर दे। (मूंगफली की पूरी बनाने की विधि)
  • दाल पालक की सब्जी बनकर तैयार है दाल पालक की सब्जी को रोटी, पूरी, चावल के साथ सर्व करें।
 
 

Leave a Comment