घर पर ग्रीन टी बनाने की विधि || Green tea recipe in Hindi

घर पर ग्रीन टी बनाने की विधि || Green tea recipe in Hindi, Green tea image, ग्रीन टी फोटो

 

वैसे तो बाजार में आप सभी को बहुत तरह की ग्रीन टी मिल जाएगी लेकिन आज हम खुली ग्रीन टी कैसे बनाते हैं ये बताने वाले हैं। ग्रीन टी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद और हमारी सेहत को बहुत से फायदे देने वाली होती है। तो आइए जानते हैं ग्रीन टी बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Green tea recipe in Hindi

ग्रीन टी – खुली वाली
पानी – 2 कप
काली मिर्च – 3 दाने
अदरक – 1/2 इंच
 
 

बनाने की विधि || How to make Green tea recipe in Hindi

  • ग्रीन टी बनाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म कीजिए।
  • पानी गर्म हो जाने पर इसमें खुली ग्रीन टी और काली मिर्च के दाने पीसकर डाले।
  • एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दीजिए। ग्रीन टी बनकर तैयार है।
  • ग्रीन टी को छानकर कप में एक चम्मच शहद मिलाकर पिये।
 

Leave a Comment