मिक्स फ्रूट जूस बनाने की विधि || Mix fruit juice recipe in hindi

मिक्स फ्रूट जूस बनाने की विधि || Mix fruit juice recipe in hindi

 

Mix fruit juice recipe in Hindi : आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में लोग जूस के नाम पर पैकेट वाला जूस ज्यादातर पीते हैं। पैकेट वाले जूस हमारी हेल्थ के लिए कुछ हद तक हानिकारक भी हो सकता है, इसलिए हमेशा ताजे फलों के जूस का ही सेवन करना चाहिए। मिक्स फ्रूट का जूस पीने से शरीर को ताकत मिलती है। यदि आपने कभी व्रत रखा है तो आप मिक्स फ्रूट के जूस का सेवन कर सकते हो। तो आइए जानते हैं मिक्स फ्रूट बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Mix fruit juice recipe in hindi

संतरा – 1
अंगूर – 1 कप
अनार – 1 कप
सेब – 1 कप
कीवी – 1 pcs
नींबू – 1/2 
आम – 1 कप
काला नमक – स्वादानुसार 
काली मिर्च पाउडर – 1 पिंच
चीनी – स्वादानुसार
आइस क्यूब
 
 

बनाने की विधि || How to make Mix fruit juice recipe in hindi

  • एक ग्राइंडर जार ले उसमे सारे फल सन्तरा, आम, अंगूर, सेब, कीवी, नींबू का रस, काला नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर और एक गिलास पानी डाले और सभी चीजों को ग्राइंड कीजिए।
  • तैयार जूस को छननी से एक बाउल में छान लीजिए, अगर जूस ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो उसमें पानी मिला लीजिए।
  • मिक्स फ्रूट जूस बनकर तैयार हैं, जूस को एक गिलास में आइस क्यूब डालकर जूस को सर्व कीजिए।
 

Leave a Comment