खांडवी बनाने की विधि || Khandvi Recipe in Hindi

 

खांडवी बनाने की विधि || Khandvi Recipe in Hindi, खांडवी image, khandvi image

 

Khandvi Recipe in Hindi : खांडवी एक स्वादिष्ट भारतीय व्यजंन है जिसे सुबह के नाश्ते में साइड डिश के रूप में परोसा जाता है। खांडवी का खट्टा मीठा स्वाद बहुत ही बढ़िया होने के साथ यह एक बहुत ही पौष्टिक डिश है। यह रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है आप यह रेसिपी कम समय मे आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हो। आइये जानते है खांडवी बनाने की विधि।

 

 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Khandvi Recipe in Hindi

बेसन – 1 कप
दही – 1 कप
अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 2 से 3
नारियल – 1 कटोरी (कदूकस करके)
करी पत्ते – 3 से 4Gujarati cuisine
राई – 1/2 चम्मच
हल्दी – 1/4 चम्मच
तेल – 1 चम्मचा
नमक – स्वादानुसार

 

बनाने की विधि || How to make Khandvi Recipe in Hindi

 

  • सबसे पहले दही को फेट ले, बेसन को छानकर दही में मिक्स कर दीजिए।
  • बेसन के घोल में दो कप पानी, हल्दी, अदरक का पेस्ट ओर नमक डालकर मिक्स कर लीजिए।
  • बेसन के पेस्ट को अच्छे से फेट ले जिससे बेसन के मिक्सर में कोई लम्स न रहे।
  • मीडियम आंच पर पैन गर्म करें और बेसन के घोल को पेन में डालकर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • जब बेसन का मिक्सर गाढ़ा हो जाये तब गैस बंद कर दे और एक बड़ा थाल ले उसके ऊपर बेसन का मिक्सर डालकर बारीक फैला दीजिए।
  • ऐसे ही बेसन के सारे मिक्सर को 2 से 3 दाल के ऊपर फैला ले इस मिक्सर को ठंडा होने में 10 से 15 मिनट लगते हैं तब तक खांडवी का तड़का तैयार कर लीजिए।
  • एक पेन में तेल या घी गरम करे जब तेल गरम हो जाये तब इसमें राई के दाने, करी पत्ते, डालकर हल्का सा चटखा लीजिये।
  • इसके बाद कद्दूकस किया नारियल तड़के में मिक्स कर गैस बंद कर दीजिए। नारियल का तड़का थाल पर फैले खांडवी के ऊपर पर फैला दीजिए।
  • इसके बाद थाल पर फैले मिक्सर को 2 इंच चौड़ी पट्टियों में काट लीजिए। इन पत्तियों को गोल मोडकर फोल्ड कर लीजिए।
  • गुजराती खांडवी खाने के लिए एक दम तैयार है। बारीक कटी हरी धनिया और कद्दूकस नारियल डालकर सर्व करें।

यह जरूर पढ़ें : –
अगर आप भी रोज के बने आलू खा कर बोर हो गये है तब एक बार जरूर ट्राई करें आलू फ्राई रेसिपी।


गुजराती खानों में मशहूर खांडवी गुजरात का सबसे लोकप्रिय व्यंजन है। खांडवी का खट्टा मीठा स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है। अगर आप भी खांडवी बना रहे हैं तो अपना अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें। और हमारी आने वाली रेसिपी के लिए भी अपने विचार हमारे साथ साझा करिए। धन्यवाद,

Leave a Comment