आप सभी तो ये अच्छे से जानते ही है कि आलू के बिना हमारा खाना ही अधूरा होता है आलू के बिना रसोई चलना बड़ा ही मुश्किल है। तो चलिए जब आलू की इतनी तारीफे हो ही गयी है। तो हम आपको आज की डिश का नाम बता देते हैं आलू की कचोरी जी हाँ आलू की कचोरी। अब आलू की कचोरी के बिना तो उत्तर भारत के कुछ त्यौहार अधूरे से लगते है। वो चाहे होली का त्यौहार हो या फिर अहोई अष्टमी आलू की कचोरी बनाई ही जाती है। वैसे तो आप आलू की कचोरी कभी भी बनाकर सभी को खिला सकते हो तो चलिए जानते हैं आलू की कचोरी बनाने की विधि।
यह जरूर पढ़ें :-
आवश्यक सामग्री || Ingredients for Aloo kachori Recipe in Hindi
आटा बनाने के लिए सामग्री
गेहूँ का आटा – 2 कप
सूजी – 1/2 कप
नमक – स्वादानुसार
तेल – 2 से 3 चम्मच
यह जरूर पढ़ें :-
भरावन की सामग्री
आलू – 6 से 7
हरी मिर्च – 2 से 3 बारीक कटी
गरम मसाला – 1/2 चम्मच
आमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
बारीक कटी हरी धनिया
तेल – कचोरी तलने के लिए
यह जरूर पढ़ें :-
बनाने की विधि || How to make Aloo kachori Recipe in Hindi
- आलू की कचोरी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लीजिये।
- जब तक आलू उबल कर तैयार हो जाये कचोरी का आटा गूंथ लीजिये।
- एक बाउल में गेहू का आटा, सूजी, नमक और तेल डालकर आटे को गुनगुने पानी से गूथ लीजिये।
- गुथे आटे को आधे घंटे के लिए ढककर रख दीजिए।
- उबले आलू का छिलका निकाल लीजिए, आलू को मैश कर आलू में बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, आमचूर पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लीजिए।
- कड़ाही में कचोरी तलने के लिए तेल गरम करे जब तेल गरम हो जाये तब दो से तीन चम्मच तेल आलू के भरावन में मिक्स कर लीजिए।
- इसके बाद आटे की लोई बना कर हल्का सा बेल लीजिये।
- आटे की बनी लोई में भरावन सामग्री रख कर किनारों से मोड़कर लोई बना लीजिए।
- इसके बाद कचोरी को हल्का सा बेल लीजिये, ऐसे ही बाकी कचोरी भी बनाकर तैयार कर लीजिए।
- तैयार कचोरी को कड़ाही के गर्म तेल में डालकर हल्का ब्राउन होने तक अल्ट पलट करके तल लीजिये।
- गेहू के आटे से बनी आलू की कचोरी बनकर तैयार है हरी चटनी या इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें।
यह जरूर पढ़ें :-
आलू की कचोरी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती हैं उतनी ही जल्दी और आसानी से आप आलू की पूरी बनाकर तैयार कर सकते हो। आलू की कचोर को आप अचार, हरे धनिये की चटनी या इमली की मीठी चटनी के साथ खा सकते हैं और सभी को खिला सकते है। आप आलू की कचोरी घर मे बना रहे हैं तो अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद,