Sweets – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com Sun, 09 Feb 2025 01:56:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://kitchenmasaala.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-20240115_182536-32x32.png Sweets – Kitchen Masaala https://kitchenmasaala.com 32 32 223641578 Ganne ke Ras ki Kheer Recipe : गन्ने के रस की खीर बनाना ओर खाने के फायदे https://kitchenmasaala.com/2025/02/ganne-ke-ras-ki-kheer-recipe.html https://kitchenmasaala.com/2025/02/ganne-ke-ras-ki-kheer-recipe.html#respond Sun, 02 Feb 2025 07:00:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2021/01/14/%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%93% Read more

]]>
Ganne ke Ras ki Kheer Recipe, Ganne ke Ras ki Kheer Recipe in Hindi

Ganne ke Ras ki Kheer Recipe : गन्ने के रस की खीर उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध व्यजंन है। यह खीर हमारे देश मे कई त्योहारों जैसे मकर सक्रांति, लोहड़ी ओर छठ पर्व पर बनायी जाती है। यह खीर आप बड़ी आसानी से घर पे बनाकर तैयार कर सकते है  खीर खाने में बड़ी ही स्वादिष्ट लगती है। गन्ने के रस की वजह से इस खीर में प्राकृतिक मिठास होती है। गन्ने के रस की खीर को आप बिना किसी त्योहार के भी बना सकते हैं।

गन्ने के रस में पके चावल को ही गन्ने के रस की खीर कहते है। गन्ने के रस की खीर खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है यह सेहत के लिए भी उतनी ही सेहतमंद होती है तो आइए जानते है गन्ने के रस की खीर बनाने की रेसिपी ओर गन्ने के रस की खीर खाने के फायदे।

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Ganne ke Ras ki Kheer Recipe 

●   1 – लीटर गन्ने का रस
●   1 – कप दूध
●   1/4 – कप चावल
●   1/4 – कप नारियल का ब्रुदा
●   1/4 – कप मुगफली 

बनाने की विधि || How to Make Ganne ke Ras ki Kheer Recipe 

  • सबसे पहले मूगफली की गिरी एक पेन में डालकर धीमी आंच पर हल्की सी रोस्ट होने तक भूने जब ये ठण्डी हो जाये तो इन्हें बीच से तोड़कर अलग अलग कर ले।
 
यह भी पढ़े:-
  • चावल को अच्छे से धोने के बाद भिगोकर छोड़ दे।
  • गन्ने के रस को छानकर एक भगोने में उबाल आने के लिए रखे जब गन्ने के रस में उबाल आने लगे रस के ऊपर आयी मैली को एक छननी की सहायता से निकल कर अलग कर ले।
  • इसके बाद रस में एक कप दूध डालकर उबाल आपने पर फिर से आने वाली मैली को निकाल लें ओर भीगे चावल रस में डाल दें।
  • अब खीर को 10 मिनट पकने के लिए छोड़ दे जब चावल अच्छे से पक जाए तब इसमे मूगफली ओर नारियल का ब्रुदा डाल कर मिला दे ओर खीर को अच्छे से गढ़ा होने तक पकाएं।
  • अब यह रस की खीर बनकर तैयार है। खीर को ठंडा होने पर  दूध या दही के साथ परोसे।

खाने के फायदे 

  • गन्ना स्वाद में मीठा तथा प्राकृतिक सुगर होता हैं इसमे कम ग्लाइसिमिक इंडेक्स की वजह से यह मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • यह रस दिल की बीमारियों जैसे दिल का दौरा आदि से बचाता है तथा दिल और शरीर के अंगों के बीच रक्त के बहाव को अच्छा रखता है।
  • गन्ने के रस में पोटैशियम की मात्रा अधिक होने की वजह से यह रस पेट की सभी समस्याओं जैसे कब्ज, पेट मे सक्रमण ओर पाचन तन्त्र को सही बनाये रखता है।
  • इस रस में पोटैशियम, कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा आयरन की मात्रा भरपूर होती है। मौजूद यह तत्व हमारे शरीर को कैंसर से बचाते हैं तथा कई तरह के कैंसर जैसे प्रोस्टेट कैंसर तथा स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर से बचाता है।
##यदि हमारे पेज में किसी प्रकार के सुधार की जरूरत है, तो अपना सुझाव हमे जरूर दे और हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए Follow बटन को दबा कर आपके अपने ब्लॉग Kitchen Masaala को Follow जरूर करे।

]]> https://kitchenmasaala.com/2025/02/ganne-ke-ras-ki-kheer-recipe.html/feed 0 535 20.593684 78.96288 20.593684 78.96288 Warm Indian Desserts for winter : ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट मिठाई। https://kitchenmasaala.com/2025/01/warm-indian-desserts-for-winter.html https://kitchenmasaala.com/2025/01/warm-indian-desserts-for-winter.html#respond Thu, 02 Jan 2025 11:43:38 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=6322 Read more

]]> Warm Indian Desserts for winte, Warm Indian Desserts for winter in Hindi

Warm Indian Desserts for winter : सर्दियों के ठंडे दिनों में गर्म और स्वादिष्ट मिठाइयाँ न केवल शरीर को गर्म रखती हैं, बल्कि परंपरा और स्वाद का भी आनंद देती हैं। भारतीय रसोई में सर्दियों के मौसम में ऐसी मिठाइयाँ बनाई जाती हैं, जो पोषण और ऊर्जा से भरपूर होती हैं। यहाँ हम सर्दियों के लिए कुछ विशेष भारतीय मिठाइयों की चर्चा करेंगे, जो न केवल ठंड भगाने में मदद करती हैं, बल्कि आपके भोजन को भी परिपूर्ण बनाती हैं।

यह भी पढ़े : भारतीय मिठाइयाँ जो सर्दियों में देंगी गर्माहट

ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट मिठाई || Warm Indian Desserts for winter

गाजर का हलवा: सर्दियों की पहचान

गाजर का हलवा सर्दियों की सबसे लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है। इसे गाजर, दूध, घी, और चीनी से बनाया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट शरीर को ताकत देते हैं। इसे सूखे मेवों के साथ सजाकर गर्मागर्म परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

गोंद के लड्डू: जोड़ों और हड्डियों के लिए लाभकारी

गोंद के लड्डू ठंड के दिनों में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें घी, गोंद, सूखे मेवे और गेहूँ के आटे से बनाया जाता है। यह मिठाई जोड़ों के दर्द और थकावट को दूर करने में मदद करती है।

मूंग दाल का हलवा: प्रोटीन से भरपूर मिठाई

Warm Indian Desserts for winte, Warm Indian Desserts for winter in Hindi

मूंग दाल का हलवा सर्दियों के लिए एक बेहतरीन मिठाई है। इसे मूंग दाल, घी, दूध और चीनी से तैयार किया जाता है। यह हलवा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि प्रोटीन और ऊर्जा का अच्छा स्रोत भी है। इसे विशेष रूप से त्योहारों और खास अवसरों पर बनाया जाता है।

यह भी पढ़े : सर्दियों के मौसम में सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं मखाना

तिल और गुड़ की मिठाइयाँ: स्वास्थ्य और स्वाद का मेल

1. तिल के लड्डू

तिल और गुड़ से बने लड्डू सर्दियों में शरीर को गर्मी और पोषण प्रदान करते हैं। इनमें आयरन और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।

2. गुड़ की चिक्की

Warm Indian Desserts for winte, Warm Indian Desserts for winter in Hindi

गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की ठंड के दिनों में खाने के लिए आदर्श है। यह मिठाई न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि शरीर में खून की कमी को भी पूरा करती है।

रबड़ी और मलाई की मिठाइयाँ

1. रबड़ी

रबड़ी सर्दियों की विशेष मिठाई है। इसे गाढ़े दूध, चीनी और सूखे मेवों के साथ बनाया जाता है। इसका स्वाद सर्दियों के ठंडे मौसम में गर्माहट का अहसास कराता है।

2. मलाई रोल

मलाई और खोया से बनी यह मिठाई सर्दियों के लिए एक शानदार विकल्प है। यह मिठाई न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि शरीर को ताकत भी देती है।

यह भी पढ़े : सर्दियों के लिए परफेक्ट सांधा रेसिपी।

पिन्नी: पंजाबी परंपरा की मिठाई

पिन्नी पंजाब की पारंपरिक मिठाई है, जिसे गोंद, सूखे मेवे, और घी से तैयार किया जाता है। इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है, और यह सर्दियों के दौरान ऊर्जा प्रदान करने के लिए उपयुक्त है।

काजू कतली और बर्फी: ठंड में खास मिठाइयाँ || Warm Indian Desserts for winter

1. काजू कतली

काजू से बनी यह मिठाई सर्दियों में बेहद लोकप्रिय है। इसमें मौजूद प्रोटीन और स्वस्थ वसा शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं।

2. मावा बर्फी

मावा से बनी बर्फी सर्दियों में खाने का मजा दोगुना कर देती है। यह मिठाई स्वाद और पोषण का अनोखा संगम है।

गर्म भारतीय मिठाइयों के फायदे

  • शरीर को गर्म रखते हैं: ठंड के मौसम में ये मिठाइयाँ शरीर को गर्मी प्रदान करती हैं।
  • ऊर्जा बढ़ाते हैं: इन मिठाइयों में मौजूद सूखे मेवे, घी और गुड़ शरीर को ताकत देते हैं।
  • पाचन सुधारते हैं: तिल, मूंग दाल और गोंद से बनी मिठाइयाँ पाचन तंत्र को मजबूत करती हैं।

यह भी पढ़े : गर्भवती महिलाओं के लिए खास पंजीरी रेसिपी।

सर्दियों में भारतीय मिठाइयाँ न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती हैं। गाजर का हलवा, गोंद के लड्डू और मूंग दाल का हलवा जैसी मिठाइयाँ आपके सर्दियों के अनुभव को और भी यादगार बना देती हैं। इन मिठाइयों का आनंद लें और ठंड को अलविदा कहें।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2025/01/warm-indian-desserts-for-winter.html/feed 0 6322
Indian Desserts for Winter : भारतीय मिठाइयाँ जो सर्दियों में देंगी गर्माहट https://kitchenmasaala.com/2024/12/indian-desserts-for-winter.html https://kitchenmasaala.com/2024/12/indian-desserts-for-winter.html#respond Tue, 31 Dec 2024 11:30:55 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=6301 Read more

]]>
Indian Desserts for Winter in Hindi, Indian Desserts for Winter

Indian Desserts for Winter : सर्दियों का मौसम न केवल गर्म कपड़ों और ठंडी हवाओं का होता है, बल्कि यह भारतीय रसोई में पारंपरिक मिठाइयों की महक और स्वाद का भी समय है। सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए मिठाइयाँ बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। हमारे देश में हर क्षेत्र की अपनी विशेष मिठाइयाँ हैं, जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि पोषण से भी भरपूर होती हैं। आइए, सर्दियों के लिए कुछ बेहतरीन भारतीय मिठाइयों के बारे में जानें।

यह भी पढ़े : सर्दियों के मौसम में सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं मखाना

गुड़ और तिल से बनी मिठाइयाँ || Indian Desserts for Winter

1. तिल के लड्डू

सर्दियों में तिल के लड्डू सबसे लोकप्रिय मिठाइयों में से एक हैं। तिल और गुड़ से बने ये लड्डू शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होते हैं। तिल में मौजूद कैल्शियम और आयरन हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।

2. गुड़ की चिक्की

गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की सर्दियों का पारंपरिक स्नैक है। यह न केवल मीठा और कुरकुरा होता है, बल्कि शरीर में खून की कमी को दूर करने में भी मदद करता है।

घी और सूखे मेवों से बनी मिठाइयाँ

1. गोंद के लड्डू

गोंद के लड्डू सर्दियों के लिए आदर्श मिठाई हैं। घी, गोंद, और सूखे मेवों से बने ये लड्डू न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि जोड़ों के दर्द और शरीर की कमजोरी को दूर करने में भी मदद करते हैं।

2. काजू कतली

काजू से बनी यह मिठाई सर्दियों में बेहद पसंद की जाती है। इसमें प्रोटीन और स्वस्थ वसा भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो ठंड के मौसम में शरीर को ताकत देती है।

यह भी पढ़े : सर्दियों के लिए परफेक्ट सांधा रेसिपी।

गर्म मसालों के साथ बनाई जाने वाली मिठाइयाँ

1. गाजर का हलवा

Indian Desserts for Winter in Hindi, Indian Desserts for Winter, Gajar ka Halwa

गाजर का हलवा सर्दियों का राजा माना जाता है। गाजर, दूध, घी, और चीनी से बना यह हलवा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि विटामिन ए और कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत है।

2. मूंग दाल का हलवा

मूंग दाल का हलवा सर्दियों की विशेष मिठाइयों में से एक है। इसमें मौजूद घी और मूंग दाल शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। यह मिठाई शादी और त्योहारों पर खासतौर पर बनाई जाती है।

दूध और खोया से बनी मिठाइयाँ

1. रबड़ी

गाढ़े दूध और चीनी से बनी रबड़ी सर्दियों में खाने का आनंद दोगुना कर देती है। इसे सूखे मेवों के साथ सजाकर परोसा जाता है।

2. मावा जलेबी

Indian Desserts for Winter in Hindi, Indian Desserts for Winter, Mawa Jalebi

सर्दियों में मावा जलेबी की मिठास और गर्माहट का अनुभव अविस्मरणीय होता है। खोया और घी से बनी यह जलेबी ठंड के दिनों में ऊर्जा प्रदान करती है।

यह भी पढ़े : गर्भवती महिलाओं के लिए खास पंजीरी रेसिपी।

अन्य लोकप्रिय सर्दियों की मिठाइयाँ

1. पिन्नी

पंजाब की यह पारंपरिक मिठाई गोंद, घी, सूखे मेवे, और गेहूँ के आटे से बनती है। पिन्नी को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है और यह सर्दियों के लिए बेहतरीन एनर्जी बूस्टर है।

2. मकर संक्रांति की खिचड़ी मिठाई

मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष रूप से तैयार की जाने वाली खिचड़ी मिठाई, जिसमें तिल, गुड़, और चावल का उपयोग होता है, सर्दियों में सेहत के लिए लाभकारी होती है।

सर्दियों में मिठाइयों के सेवन के फायदे || Indian Desserts for Winter

  • ऊर्जा प्रदान करती हैं: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और थकावट दूर करने के लिए मिठाइयाँ फायदेमंद होती हैं।
  • पाचन में सुधार: तिल, गुड़, और घी से बनी मिठाइयाँ पाचन तंत्र को मजबूत बनाती हैं।
  • शरीर को गर्म रखती हैं: गोंद, सूखे मेवे, और गर्म मसालों से बनी मिठाइयाँ शरीर में गर्मी बनाए रखने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़े : स्लिम रहना है? तो अभी आजमाएं ये ब्लैक कॉफी रेसिपी

सर्दियों में भारतीय मिठाइयाँ न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। तिल के लड्डू से लेकर गाजर के हलवे तक, इन मिठाइयों में पोषण और परंपरा का अनोखा संगम है। अपने परिवार के साथ इन मिठाइयों का आनंद लें और सर्दियों को मीठा बनाएं।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/12/indian-desserts-for-winter.html/feed 0 6301
Sandha Recipe : सर्दियों के लिए परफेक्ट सांधा रेसिपी। https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-2.html https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-2.html#respond Sat, 28 Dec 2024 11:33:22 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=6270 Read more

]]>
Sandha Recipe in Hindi, Sandha Recipe

Sandha Recipe : सांधा एक पारंपरिक भारतीय पेय है, जिसे मुख्य रूप से जड़ी-बूटियों और मसालों के साथ तैयार किया जाता है। यह सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से लाभकारी होता है क्योंकि यह शरीर को गर्मी प्रदान करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। सांधा में उपयोग होने वाले मसाले जैसे अदरक, दालचीनी, काली मिर्च और तुलसी प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं।

यह भी पढ़े : गर्भवती महिलाओं के लिए खास पंजीरी रेसिपी।

सांधा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री || Ingredients for Sandha Recipe

जौ का आटा – 2 कप
गुड़ – 1 कप (कटा हुआ)
सूखा अदरक पाउडर (सोंठ) – 1 चम्मच
दालचीनी पाउडर – 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
घी – 2 चम्मच
पानी – 4 कप
बादाम और काजू – सजावट के लिए

यह भी पढ़े : स्लिम रहना है? तो अभी आजमाएं ये ब्लैक कॉफी रेसिपी

सांधा बनाने की विधि || How to make Sandha Recipe

1. गुड़ और मसालों की तैयारी

सबसे पहले, एक कड़ाही में पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डालें। गुड़ को धीमी आंच पर पूरी तरह से पिघला लें। इसमें सूखा अदरक पाउडर, दालचीनी पाउडर, और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

2. जौ के आटे की भुनाई

दूसरी कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें जौ का आटा डालें। इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए सुनहरा भूरा होने तक भूनें। इस प्रक्रिया में लगभग 10-12 मिनट लग सकते हैं।

3. गुड़ का मिश्रण और आटे का संयोजन

जब आटा अच्छी तरह भुन जाए, तो उसमें तैयार गुड़ और मसालों का मिश्रण धीरे-धीरे डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न बने। मिश्रण को 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।

4. सांधा को सजाना और परोसना

सांधा को काजू और बादाम से सजाएं। इसे गर्मागर्म परोसें। आप चाहें तो इसे ठंडा करके भी खा सकते हैं।

यह भी पढ़े : स्वाद और सेहत का मेल मोटी हरी मिर्च का मसालेदार अचार

सांधा के स्वास्थ्य लाभ

  • पाचन शक्ति बढ़ाए: जौ और मसालों का संयोजन पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है।
  • इम्यूनिटी बूस्टर: इसमें मौजूद मसाले शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।
  • ऊर्जा प्रदान करे: गुड़ और जौ का आटा शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करता है।
  • सर्दियों के लिए उत्तम: सांधा शरीर को अंदर से गर्म रखता है और सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाता है।

सांधा बनाने में ध्यान रखने योग्य बातें

  • गुड़ का इस्तेमाल करते समय इसे धीमी आंच पर पिघलाएं ताकि इसका स्वाद बरकरार रहे।
  • मसालों की मात्रा संतुलित रखें, क्योंकि अधिक मसाले स्वाद को कड़वा बना सकते हैं।
  • जौ के आटे को धीमी आंच पर भूनें ताकि यह जल न जाए।

यह भी पढ़े : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू

सांधा न केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। सर्दियों के मौसम में यह पेय शरीर को गर्मी प्रदान करता है और रोगों से बचाव करता है। इसे अपने भोजन में शामिल करें और इसके अद्भुत लाभ उठाएं।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-2.html/feed 0 6270
Sandha Recipe in Hindi : सर्दियों के लिए खास संधा लड्डू https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-in-hindi-2.html https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-in-hindi-2.html#respond Thu, 12 Dec 2024 11:47:11 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=6219 Read more

]]>
Sandha Recipe in Hindi, Sandha Recipe

Sandha Recipe in Hindi : संधा भारतीय खानों में एक स्वास्थ्यवर्धक और पुष्टिकारक चीज है। इसे चारी जीवन्य और प्रकृतिकारक लाभ मिलते हैं। आइए जानिए संधा की विस्तृत विधि तैयार करने की प्रक्रिया।

यह भी पढ़े : आंवला की स्वादिष्ट सब्जी कैसे बनाएं: पूरी विधि

प्रमुख सामग्री || Ingredients for Sandha Recipe in Hindi

1 कप चने का आटा

1/2 कप गुड़ (पिसा हुआ)

1/4 कप घी

1/4 कप सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश, आदि)

1 चुटकी इलायची पाउडर

गुण:

ऊर्जा प्रदान करता है।

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

सर्दियों में विशेष रूप से लाभकारी।

यह भी पढ़े : बिना झंझट के बनाएं इंस्टेंट रवा इडली 

संधा बनाने की विधि || How to make Sandha Recipe in Hindi

सामग्री तैयार करें

  • चने का आटा छान लें ताकि उसमें कोई गुठली न रहे।
  • सूखे मेवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • गुड़ को पिघलाने के लिए एक पैन में थोड़ा पानी डालें।

आटे को भूनना

  • एक कड़ाही में घी गरम करें।
  • चने के आटे को धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भूनें। इससे उसकी खुशबू और स्वाद बढ़ेगा।

गुड़ मिलाना

  • पिघले हुए गुड़ को धीरे-धीरे भूने हुए आटे में मिलाएं।
  • इसे लगातार चलाते रहें ताकि गुड़ और आटा अच्छे से मिल जाएं।

मेवे और इलायची पाउडर डालना

  • कटे हुए सूखे मेवे और इलायची पाउडर को मिश्रण में डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि सभी सामग्री समान रूप से वितरित हो जाए।

आकार देना

  • मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • हाथों पर घी लगाकर मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

यह भी पढ़े : विनोद कांबली की हालत पर बड़ा अपडेट

संधा के स्वास्थ्य लाभ

  • ऊर्जा का स्रोत: इसमें गुड़ और चने के आटे का संयोजन त्वरित ऊर्जा प्रदान करता है।
  • पाचन में सुधार: यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट की समस्याओं को कम करता है।
  • सर्दियों में लाभकारी: यह शरीर को गर्मी देता है और ठंड से बचाव करता है।
  • इम्यूनिटी बढ़ाए: इसमें सूखे मेवे और घी का इस्तेमाल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

सुझाव और टिप्स

  • आप अपनी पसंद के अनुसार सूखे मेवे की मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • अगर आप कम मीठा पसंद करते हैं तो गुड़ की मात्रा कम कर सकते हैं।
  • लड्डू को एयरटाइट डिब्बे में रखें ताकि वे लंबे समय तक ताजे बने रहें।

यह भी पढ़े : गर्भावस्था में अजीनोमोटो कितना है खतरनाक?

अगर आप अपने स्वास्थ्य को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस पारंपरिक रेसिपी को जरूर आजमाएं।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/12/sandha-recipe-in-hindi-2.html/feed 0 6219
हलवाई जैसी बालूशाही बनाने की विधि || balushahi recipe in hindi https://kitchenmasaala.com/2024/10/balushahi-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/10/balushahi-recipe-in-hindi.html#respond Sun, 13 Oct 2024 08:00:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2022/09/22/%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0% Read more

]]>
हलवाई जैसी बालूशाही बनाने की विधि || balushahi recipe in hindi,Balashali image, बालूशाही फोटो, kitchenmasaala

 

balushahi recipe : भारत मे बहुत ही बड़ी तादाद में पसन्द की जाने वाली स्वादिष्ट मिठायो में से एक है बालूशाही। वैसे तो बालूशाही एक पुरानी मिठाई है जिसे अभी भी बहुत पसंद किया जाता हैं। त्यौहारों के खास अवसर जैसे होली दीपावली पर बालूशाही को घरो में बनाया जाता है। बालूशाही के खस्तेपन की वजह से यह मिठाई बहुत ही पसन्द की जाती हैं तो आइए जानते है हलवाई जैसी बालूशाही बनाने की विधि। 
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for balushahi recipe

मैदा – 2 कप
बेकिंग सोडा – 1/2 कप
घी – 1/2 कप
नमक – 1 पिंच
घी – फ्राई करने के लिए
 
चाशनी बनाने के लिए
चीनी – 2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
 
 

बनाने की विधि || How to make balushahi recipe

  • बालूशाही बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को एक बाउल में छान लीजिए।
  • इसके बाद मैदे में नमक, बेकिंग सोडा डालकर मिलाये, फिर मैदे में घी डालकर अच्छी तरह से हाथों से मसलते हुए मिक्स कीजिए।
  • इसके बाद मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मैदे को गूथकर तैयार कीजिए, मैदे में सिर्फ पानी मिलाना है ऐसे मसल कर चिकना करने की जरूरत नही है। ऐसे ही आते को हल्के गीले कपड़े से ढककर 10 से 15 मिनट के लिए रख दीजिए।
  • चाशनी बनाने के लिए एक भगोने में दो कप चीनी में एक कप पानी डालकर चाशनी पकने के लिए गैस पर रखिए।
  • जब चीनी पूरी तरह से घुल जाए तब इलायची पाउडर डाल कर चाशनी को गाढ़ा होने तक पकने दीजिए।
  • तय समय के बाद गुथे मैदे को हाथ से दबाते हुए फ्लेट कीजिए इसके बाद आधे मैदे को बीच से काटते हुए एक के ऊपर एक रख दीजिए, ऐसी तरह से यह प्रकिया 8 से 10 बार दोहराए, इसके बाद आते को रोल करके 5 से 10 मिनट के लिए रख दीजिए।
  • जब चाशनी गाढ़ी हो कर एक तार की बन जाये तब गैस बंद कर दीजिए और चाशनी के बर्तन को किसी स्टैंड पर रखिए जिससे चाशनी जल्दी ठंडी न हों।
  • तय समय के बाद मैदे के रोल से गुथे आटे को छोटे-छोटे टुकड़ो में तोड़ लीजिये, आप अपनी पसंद के अनुसार ऐसे छोटा या बड़ा बना सकते हो।
  • एक टुकड़े को उठाकर गोल कीजिए फिर इसके बीच मे अंगूठे से एक छेद कीजिए, जिससे हिट बालूशाही के अंदर तक पहुँच जाए।
  • भारी तले की कड़ाही में घी डालकर गरम कीजिए, जब घी गरम हो जाये तब आंच को धीमा कीजिए, अब घी में बालूशाही डाल दीजिए जब बालूशाही तेल में ऊपर आ जाए तब इसे पलटे ओर बालूशाही को सुनहरा होने तक पकने दीजिए।
  • जब बालूशाही दोनों ओर से सुनहरी हो जाए तब बालूशाही को घी से निकालकर गर्म चाशनी में डाल दीजिए, ऐसे ही बालूशाही को चाशनी में 10 से 15 मिनट के लिए डूबे रहने दीजिए।
  • तय समय के बाद बालूशाही को चाशनी से निकाल के एक बड़े बर्तन में अलग-अलग करके रख दीजिए जिससे चाशनी सुख जाए।
  • अब बिल्कुल हलवाई स्टाइल में बालूशाही बनकर तैयार है बालूशाही को आप 15 से 20 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
 
 
 
]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/10/balushahi-recipe-in-hindi.html/feed 0 235
सामक के चावल की खीर || Samak ke Chawal ki Kheer recipe in Hindi https://kitchenmasaala.com/2024/10/samak-ke-chawal-ki-kheer-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/10/samak-ke-chawal-ki-kheer-recipe-in-hindi.html#respond Sun, 06 Oct 2024 08:21:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2022/03/21/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%80%e0%a4%b0-samak-ke-chawal-ki-kheer-recipe-in-hindi/ Read more

]]>
सामक के चावल की खीर || Samak ke Chawal ki Kheer recipe in hindi, Samak ki kheer image, सामक खीर फोटो

 

Samak ke Chawal ki Kheer recipe in Hindi : सामक के चावल की खीर का स्वाद बिल्कुल चावल की खीर जैसा ही लगता है सामक के चावल की खीर व्रत के दौरान या नवरात्रों में खाई जाती है। इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है। इस खीर को नवरात्रों में फलाहार मन जाता है इसलिए यह खीर व्रत में खायी जाती है। इस खीर को आप व्रत में ठंडी या गर्म भी परोस सकते हैं। तो आइए जानते हैं सामक के चावल की खीर बनाने की विधि।
 
यह जरूर पढ़ें :-
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Samak ke Chawal ki Kheer recipe in hindi

सामक के चावल – 1/2 कप 
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1/2 कप
काजू – 8 से 10
किशमिश – 15 से 16
बादाम – 8 से 10
छोटी इलायची – 2
 
यह जरूर पढ़ें :-
 

बनाने की विधि || How to make Samak ke Chawal ki Kheer recipe in hindi

  • सामक के चावल की खीर बनाने के लिए सामक के चावल को धोकर आधे घण्टे के लिए भिगोकर रख दीजिए।
  • इसके बाद एक भारी तले के बर्तन में दूध गर्म करने के लिए रखे, जब दूध में उबाल आ जाये तब सामक के चावल दूध में मिक्स कर दीजिए।
  • दूध में चावल मिक्स करने के बाद खीर को चमचे से चलाते हुए पकाये ताकि खीर तले में न लगे।
  • जब चावल नरम हो जाये तब खीर में काजू, किशमिश, बादाम और इलायची डालकर मिक्स कर दीजिए।
  • जब चावल दूध में अच्छे से घुलने तब खीर में चीनी डालकर मिलाइए।
  • सामक के चावल की खीर बनकर तैयार है, खीर को ठंडी होने के लिए फ्रिज में रखे और सर्व करें।
 
यह जरूर पढ़ें :-
 
सामक के चावल देखने मे दलिया के दानों की तरह होते हैं यह पौष्टिकता से भरपूर होते हैं यदि आप भी यह रेसिपी बना रहे हैं तब अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और हमारी आने वाली रेसिपी के लिए भी अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद,
 
 
 
 
 
 
]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/10/samak-ke-chawal-ki-kheer-recipe-in-hindi.html/feed 0 381
चिरोटे बनाने की विधि || Chirote recipe in Hindi https://kitchenmasaala.com/2024/09/chirote-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/09/chirote-recipe-in-hindi.html#respond Fri, 20 Sep 2024 08:33:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2022/11/14/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf-chirote-recipe-in-hindi/ Read more

]]>
चिरोटे बनाने की विधि || Chirote recipe in Hindi, chirote image, चिरोटे फोटो, kitchenmasaala

 

Chirote recipe in Hindi : चिरोटे एक महाराष्ट्र की फेमस स्वीट डिश है जिसे यह पर किसी त्यौहार या किसी शुभ अवसर पर बनाकर तैयार किया जाता है। चिरेटो को फेन के नाम से भी जाना जाता है यह बनाने में एक बहुत ही सिम्पल डिश है जिसे आप आएसनी से घर पर ही बनाकर सभी को खिला सकते हैं तो आइए जानते हैं चिरोटे बनाने की विधि। 
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for Chirote recipe in Hindi

मैदा – 1 कप
घी – 1/4 चम्मच
चीनी पाउडर – 1/2 कप
घी – चिरोटे तलने के लिए
 
साटा बनाने के लिए
मैदा – 2 बड़े चम्मच
घी – 2 बड़े चम्मच
 
 

बनाने की विधि || How to make Chirote recipe in Hindi

  • चिरोटे बनाने के लिए एक बाउल में मैदा और दो चम्मच घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कीजिए।
  • घी मिलाने के बाद मैदे में पानी डालकर सख्त आटा गूथ तैयार कीजिए, आटा गुथने के बाद आटे को ढककर 20 मिनट के लिए रख दीजिए।
  • तय समय के बाद आटे से 6 से 7 छोटी लोइया बनाकर इन्हें बेलन से पतला बेलकर तैयार करे, आटे से बनी सभी लोईयो को बेलकर प्लेट में रखते जाए।
  • साटा बनाने के लिए एक कटोरी में घी और मैदे को अच्छे से फेट लीजिए, तैयार साटे से एक चम्मच साटा लेकर बेली गयी रोटी पर फैलाये फिर इसके ऊपर दूसरी बेली गयी रोटी रखियेइसी प्रकार सभी बेली गयी रोटी को साटा लगाकर एक के ऊपर एक रखते जाए।
  • एक इन्हें मोड़कर एक रोल बना लीजिए, रोल को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लीजिये, इन कटे टुकड़ो को थोड़ा चपटा करके बेल लीजिए।
  • एक कड़ाही में घी डालकर गर्म कीजिए गर्म तेल में तैयार बेले गए चिरोटे को डालकर अल्ट पलट करके गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए।
  • तले हुए चिरोटे को कड़ाही से निकल कर एक प्लेट में रखते जाए, अब इन चिरोटे के ऊपर दोनों ओर चीनी पाउडर डालकर रखिए।
  • चिरोटे बनकर तैयार है अब इन चिरोटे को परोसे या किसी एयर टाइट कन्टेनर में भरकर रखें।
 
]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/09/chirote-recipe-in-hindi.html/feed 0 188
Testy Lauki ka Halwa Recipe : घर पर बनाएं मीठी मिठास लौकी का स्वादिष्ट हलवा https://kitchenmasaala.com/2024/09/testy-lauki-ka-halwa-recipe.html https://kitchenmasaala.com/2024/09/testy-lauki-ka-halwa-recipe.html#respond Wed, 04 Sep 2024 16:15:12 +0000 https://kitchenmasaala.com/?p=5348 Read more

]]>
trsty Lauki ka Halwa Recipe, Testy Lauki ka Halwa Recipe in Hindi

Testy Lauki ka Halwa Recipe : लौकी का हलवा एक स्वादिष्ट और सेहतमंद मिठाई है, जिसे खासतौर पर त्योहारों और विशेष मौकों पर बनाया जाता है। इसे बनाना थोड़ा समय जरूर लेता है, लेकिन इसका स्वाद सबका दिल जीत लेता है।

इसे भी पढ़े : भारतीय रसोई में स्वाद और तीखेपन की खास पहचान है, हरी मिर्च का अचार।

लौकी के हलवा के लिए आवश्यक सामग्री || Ingredients for Testy Lauki ka Halwa Recipe

लौकी (घीया): 1 मध्यम आकार की
दूध: 4 कप
चीनी: 1 कप (स्वाद अनुसार)
घी: 2-3 चम्मच
बादाम: 10-12 (बारीक कटे हुए, सजावट के लिए)
किशमिश: 10-12 (वैकल्पिक)
पिस्ता: 8-10 (बारीक कटे हुए, सजावट के लिए)
इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
सर्दी के मौसम में: 1/4 कप दूध पाउडर (वैकल्पिक, गाढ़ा करने के लिए)

इसे भी पढ़े : लौकी के जूस का एक गिलास सेवन करने से यह आपके पेट की चर्बी को कम कर देगा।

लौकी का हलवा बनाने की विधि || How to make Testy Lauki ka Halwa Recipe

लौकी की तैयारी

  • लौकी को अच्छे से धोकर छील लें। बीज निकाल लें और लौकी को कद्दूकस कर लें।

लौकी को भूनना

  • एक कढ़ाई या गहरे पैन में 2-3 चम्मच घी गरम करें।
  • गरम घी में कद्दूकस की हुई लौकी डालें और मध्यम आंच पर भूनें।
  • लौकी को तब तक भूनें जब तक वह नरम और उसका पानी सूख न जाए।

दूध डालना

  • जब लौकी का पानी सूख जाए, तब उसमें 4 कप दूध डालें। दूध को उबालने दें और लौकी के साथ अच्छे से मिला लें।
  • दूध को धीमी आंच पर पकने दें, ताकि वह धीरे-धीरे गाढ़ा हो जाए और लौकी पूरी तरह से पक जाए।

चीनी और अन्य सामग्री डालना

  • जब दूध आधा रह जाए और गाढ़ा हो जाए, तब उसमें चीनी डालें। अच्छे से मिला लें और चीनी के पूरी तरह से घुलने तक पकाएं।
  • अब इलायची पाउडर डालें और फिर से मिला लें।

फिनिशिंग टच

  • अगर आप चाहें, तो दूध पाउडर डाल सकते हैं ताकि हलवा और भी गाढ़ा हो जाए।
  • अंत में कटे हुए बादाम और पिस्ता डालें। आप किशमिश भी डाल सकते हैं।
  • हलवा को 5-10 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें और हलवा को ठंडा होने दें।

सर्व करना

  • लौकी का हलवा गरमा-गरम या ठंडा करके परोसें। इसे विशेष अवसरों पर मिठाई के रूप में पेश किया जा सकता है।

सुझाव

  • लौकी का हलवा और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें खोया भी डाल सकते हैं।
  • अगर आप हलवा को और भी रंगीन और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो इसमें ड्राई फ्रूट्स और केसर भी मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़े : यदि आप भी रोज करते हैं लौकी के जूस का सेवन, तो हो जाइये सावधान नही तो आपको झेलने पड़ सकते ये ये बड़े नुकसान।

लौकी का हलवा एक सेहतमंद मिठाई है, जो खासतौर पर सर्दियों में गर्मागर्म खाने के लिए बेहतरीन है। इसे खाने से न केवल स्वाद का मज़ा मिलेगा, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/09/testy-lauki-ka-halwa-recipe.html/feed 0 5348
सूजी के मोदक बनाने की विधि || different types of modak recipe in hindi https://kitchenmasaala.com/2024/08/different-types-of-modak-recipe-in-hindi.html https://kitchenmasaala.com/2024/08/different-types-of-modak-recipe-in-hindi.html#comments Mon, 26 Aug 2024 08:52:00 +0000 https://kitchenmasaala.com/index.php/2022/08/26/%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e Read more

]]>
सूजी के मोदक बनाने की विधि || different types of modak recipe in hindi, modak image , modak image, kitchenmasaala
different types of modak : मोदक गणपति बप्पा की सबसे प्रिय मिठाई है। मोदक महाराष्ट्र की बहुत ही फेमस मिठाई है मोदक को की तरह से बनाकर तैयार किया जाता है आज हम आपको सूजी के मोदक बनाने के बारे में बताने वाले हैं। सूजी से बने मोदक स्वाद में स्वादिष्ट हल्दी ओर इन्हें बनाना भी सरल है।
 
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के हर घर मे मोदक जरूर बना कर तैयार किये जाते है। इस समय यहाँ की सभी दुकानों पर मोदक आसानी से मिल जाते  है। तो आइए जानते हैं सूजी के मोदक बनाने की विधि।
 
 

आवश्यक सामग्री || Ingredients for different types of modak

सूजी – 1/2 कप
दूध – 2 कप
मावा – 1/2 कप
घी – 2 चम्मच
पिस्ता – 8 से 10
बादाम – 8 से 10 (बारीक टुकड़ो में कटे)
बूरा – 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
 
 

बनाने की विधि || How to make different types of modak

  •  भारी तले की एक कड़ाही में घी डालकर गर्म कीजिए गर्म घी में सूजी को मीडियम आंच पर भून लीजिए।
  • सूजी के भून जाने पर सूजी में थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलते जाए।
  • इसके बाद मावा को भी सूजी में मिलाकर सूजी को अच्छे से चलाते हुए पकाए।
  • सूजी का मिक्सर जब अच्छा गाढ़ा हो जाये तब गैस को बंद कर दीजिए।
  • सूजी के मिक्सर को एक प्लेट में निकल कर हल्का ठंडा होने दीजिए।
  • इसके बाद मोदक के लिए स्टफिंग बनाकर तैयार कीजिये, एक पैन को गर्म कीजिए, उसमें बारीक कटे बादाम, पिस्ते, बूरा और इलायची पाउडर थोड़ा सा सूजी का मिक्सर दाल कर मिला लीजिए।
  • इसके बाद सूजी के मिक्सर को चमचे से थोड़ा पलट लीजिए।
  • इसके बाद मोदक बनाने के लिए एक साँचा लीजिए, सांचे में सूजी का मिक्सर डालिए, सूजी के मिक्सर के बीच मे थोडी जगह बनाकर उसमें स्टफिंग को भरकर सांचे को अच्छे से बन्द कर दीजिए।
  • इसके बाद सांचे को खोलिए मोदक बनकर तैयार है, ऐसे ही सभी मोदक बनाकर तैयार कर लीजिए।
  • मोदक को कुछ देर खुली हवा में रखिए, उसके बाद मोदक को एक एयर टाइट कन्टेनर में भरकर रख दीजिए।
 
 
 
]]>
https://kitchenmasaala.com/2024/08/different-types-of-modak-recipe-in-hindi.html/feed 3 260